spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशहिमाचल प्रदेशमौसम का बदला मिजाज, पहाड़ियों में बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश

मौसम का बदला मिजाज, पहाड़ियों में बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश

Weather Update, धर्मशालाः प्रदेश में लंबे समय तक सूखे के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। सोमवार को मौसम खराब रहने से धौलाधार की पहाड़ियों में बर्फबारी हुई है। वहीं, कांगड़ा घाटी के निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई है। धौलाधार में बर्फबारी के कारण कांगड़ा घाटी में ठंडी हवाएं चल रही हैं और तापमान में काफी गिरावट आई है।

Weather Update: सीजन की तीसरी बर्फबारी

खासकर धर्मशाला, धर्मकोट, नड्डी और मैक्लोडगंज के ऊपरी इलाकों में मौसम काफी ठंडा हो गया है, जिसके कारण लोगों को आग और हीटर का सहारा लेना पड़ रहा है। धौलाधार की पहाड़ियों पर यह सीजन की तीसरी बर्फबारी है। इससे पहले दो बार हल्की बर्फबारी हो चुकी है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ रहने के कारण घाटी के दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी, लेकिन सोमवार सुबह अचानक मौसम बदलने से सर्दी का अहसास होने लगा है।

Weather Update: बारिश न होने से किसान और बागवान मायूस

दूसरी ओर मौसम के इस मिजाज के बावजूद सूखे का दौर अभी भी लंबे समय से जारी है। सोमवार को काले बादलों के बीच बारिश की बूंदें गिरी लेकिन यह ज्यादा देर तक नहीं टिकी जिससे लोग फिर निराश हो गए।

यह भी पढ़ेंः-MP Weather Update : प्रदेश के इन हिस्‍सों में छाया कोहरा , इस सप्‍ताह बारिश-ओलावृष्टि की संभावना

बता दें कि पिछले ढाई महीने से बारिश न होने के कारण किसान-बागवान काफी निराश हैं। इस सूखे के कारण किसानों को मौसमी फसलों की बिजाई में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, जहां बिजाई हुई है, वहां भी स्थिति ठीक नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें