Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशजन्माष्टमी की छुट्टी में बदलाव, 18 की जगह 19 अगस्त को यूपी...

जन्माष्टमी की छुट्टी में बदलाव, 18 की जगह 19 अगस्त को यूपी में होगा सार्वजनिक अवकाश

yogi

लखनऊः प्रदेश सरकार ने जन्माष्टमी पर्व पर होने वाली सरकारी छुट्टी की तिथि में बदलाव किया है। राज्य में 18 अगस्त को होने वाली छुट्टी को कैंसिल करके अब उसके स्थान पर 19 अगस्त (शुक्रवार) को अवकाश घोषित किया गया है। पूर्व में जन्माष्टमी की सरकारी छुट्टी 18 अगस्त को होनी थी।

उत्तर प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से 18 की जगह 19 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में शासन ने बुधवार को एक पत्र जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार की ओर से जारी किए गए पत्र के मुताबिक, 20 अक्टूबर 2021 द्वारा साल 2022 के लिए घोषित किए गए राजकीय छुट्टी में 18 अगस्त (गुरुवार) को जन्माष्टमी पर्व पर अवकाश घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें..‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षाबंधन’ के सितारे जमीन पर, कई शो…

जबकि हिन्दू पंचांग के अनुसार जन्माष्टमी का त्योहार 19 अगस्त दिन शुक्रवार को मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के बाद 18 अगस्त की जगह अब यूपी में 19 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें