जयपुरः राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 1092 पदों पर होने वाली जेईएन भर्ती परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है। अब 18 से 20 मई तक तीन दिन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले 7 से 9 मई तक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना था, लेकिन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एग्जाम के कारण परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। बोर्ड की ओर से हर दिन दो पारियों में परीक्षा ली जाएगी। पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक, जबकि दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक होगी।
बोर्ड की ओर से उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र मई के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की और से निकली गई इस भर्ती में सार्वजनिक निर्माण विभाग में (पीडब्ल्यूडी) जेईएन (डिग्री) के 422 पदों पर और जेईएन (डिप्लोमा) के 66 पदों पर भर्ती होगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) में जेईएन (सिविल डिग्री) के 204, जेईएन (सिविल डिप्लोमा) के 101, जेईएन (यांत्रिक-विद्युत डिग्री) के 37, जेईएन (यांत्रिक-विद्युत डिप्लोमा) के 26 पदों पर भर्ती की जाएगी।
ये भी पढ़ें..रिवर्स करते समय कुएं में गिरी कार, युवक की मौत, बाल-बाल…
इसके साथ ही स्वायत्त शासन विभाग में जेईएन (सिविल-डिग्री) के 145, जेईएन (सिविल-डिप्लोमा) 36, जेईएन (विद्युत-डिग्री) के 44 और जेईएन (विद्युत-डिप्लोमा) के 11 पदों पर भर्ती होगी। जेईएन भर्ती परीक्षा में स्पोर्ट्स कोटे से 2 प्रतिशत आरक्षण भी लागू किया गया है। जेईएन भर्ती परीक्षा में चयन होने वाले अभ्यर्थियों का प्रारम्भिक वेतनमान 33 हजार 800 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं, प्रोबेशन पीरियड में मासिक नियत वेतन राज्य सरकार के अनुसार दिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)