Featured हरियाणा

बारिश का कहर ! घग्गर के तेज बहाव में कार समेत बह गई महिला, NDRF ने 9 लोगों की बचाई जान

 panchkula-ghaggar-river चंडीगढ़ः हिमाचल में भारी बारिश के चलते घग्गर नदी (Ghaggar river) का जलस्तर बढ़ने से करीब एक दर्जन लोग फंस गए और बहाव में तीन गाडियां पानी में बह गई। एनडीआरएफ की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया। चंडीगढ़ तथा इसके आसपास के इलाकों में शनिवार की रात से लगातार बारिश हो रही है। शिमला तथा आसपास के इलाकों में भारी बारिश के चलते रविवार की सुबह पंचकूला के निकट से बह रही घग्गर नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया।

 पूजा सामग्री बहाने गई थी महिला

प्रत्यक्षदर्शी पुष्पा सहोत्रा ​​के मुताबिक वह कुछ लोगों के साथ सुबह घग्गर नदी (Ghaggar river) के किनारे सफाई अभियान में लगी हुई थीं। एक महिला अपनी मां के साथ पूजा का सामान घग्गर नदी में फेंकने आई थी। वह अपनी कार को नदी के जल प्रवाह के बिल्कुल करीब ले गयी। महिला पूजा सामग्री बहाने के लिए नीचे उतरी और उसकी मां कार में ही थी। अचानक पानी का तेज बहाव आया और पानी ने कार और दोनों महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, एनडीआरएफ की टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और पानी में फंसी महिला को बाहर निकाला और सेक्टर-6 अस्पताल में भर्ती कराया। ये भी पढ़ें..UP Weather Alert: यूपी में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, 45 जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट इसी बीच सेक्टर-27 के पास घग्गर नदी के दूसरी ओर सात लोगों के नदी में फंसे होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीमों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दो महिलाओं समेत सात लोगों को बचाया। पानी में रहने के कारण तीन लोगों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पंचकुला सेक्टर 6 अस्पताल में भर्ती कराया गया। घग्गर नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए पंचकुला जिला प्रशासन ने आसपास के इलाके में अपनी टीमें तैनात कर दी हैं। किसी को भी घग्गर नदी की तरफ जाने की इजाजत नहीं है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)