spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशShimla: चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर यातायात बंद, देखें वैकल्पिक रूट प्लान

Shimla: चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर यातायात बंद, देखें वैकल्पिक रूट प्लान

A 40-meter-long highway washed away after a landslide at Chandigarh-Shimla NH-5, in Solan on Wednesday.

सोलन: परवाणु में चक्की मोड़ के पास भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-शिमला हाईवे 5 (Chandigarh-Shimla NH-5) पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस पर जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। सोलन पुलिस ने आम जनता के लिए वैकल्पिक ट्रैफिक प्लान जारी किया है। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी यह मार्ग अवरुद्ध रहा।

शिमला से चंडीगढ़ तक वाहन

  • भारी वाहनों को शिमला वाया कुनिहार नालागढ़, पिंजौर मार्ग का प्रयोग करना चाहिए।
  • कुमारहट्टी से चंडीगढ़ की ओर जाने वाले सभी वाहनों को नाहन रोड पर डायवर्ट किया गया है, जिनमें से हल्के वाहन कामली मार्ग से जोहड़जी का उपयोग करें।

चंडीगढ़ से शिमला की ओर आने वाले वाहन

  • शिमला की ओर आने वाले हल्के वाहन परवाणु वाया कसौली, धर्मपुर मार्ग का प्रयोग करें।
  • चंडीगढ़ से शिमला की ओर आने वाले भारी वाहनों को काला अंब, नाहन वाया कुमारहट्टी मार्ग का उपयोग करना चाहिए।

ये भी पढ़ें..हिमाचल की 257 बंजर पहाड़ियों पर रोपे जाएंगे पौधे, राज्य में वन विस्तार योजना की शुरुआत

शिक्षा मंत्री सिरमौर में नुकसान का जायजा लेंगे

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर दो दिवसीय दौरे पर सिरमौर आ रहे हैं. अपने प्रवास के दौरान शिक्षा मंत्री सिरमौर जिले में भारी बारिश और आपदा से हुए नुकसान के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा क्रियान्वित राहत एवं पुनर्वास प्रक्रिया की समीक्षा करेंगे. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को सिरमौर जिला का राहत एवं पुनर्वास प्रभारी मंत्री बनाया गया है। रोहित ठाकुर 4 अगस्त को शाम 7 बजे नाहन पहुंचेंगे।

शिक्षा मंत्री 5 अगस्त को नाहन में जिला सिरमौर में हुई भारी बारिश और आपदा से हुए नुकसान के मद्देनजर राहत एवं पुनर्वास कार्यों से संबंधित मामलों की जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे. इसके बाद शिक्षा मंत्री सुबह 11:30 बजे पांवटा साहिब के लिए रवाना होंगे और नाहन से पांवटा साहिब के बीच भारी बारिश और आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और क्षतिग्रस्त सड़कों का भी निरीक्षण करेंगे. रोहित ठाकुर दोपहर 2:00 बजे पांवटा साहिब विश्राम गृह में उपमंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ भारी बारिश से हुए नुकसान की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे। शिक्षा मंत्री सांय 3ः00 बजे पांवटा से शिलाई के लिए रवाना होंगे और पौंटा साहिब-शिलाई के मध्य भारी बरसात से प्रभावित क्षेत्रों के साथ क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण भी करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें