चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनकी बहन अलवीरा खान तथा अन्य सात लोगों को धोखाधड़ी में एक मामले में तलब किया है। चंडीगढ़ पुलिस के अधीक्षक केतन बंसल ने बताया की उन्हें जवाब देने के लिए 13 जुलाई तक का समय दिया गया है। मामला धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है। पुलिस के अनुसार सलमान और अन्य का जवाब आने के बाद ही तय किया जायेगा कि क्या और कौन सा जुर्म बनता है और उसके मुताबिक ही कार्रवाई की जाएगी।
सलमान और अन्य पर आरोप है कि उन्होंने ‘बीइंग ह्यूमन’ के नाम पर उससे दो करोड़ रुपये फ्रेंचाइस के लिए ले लिए। इसके लिए शिकायतकर्ता के स्टोर पर सलमान खान के आने की बात थी। लेकिन उसके शो रूम खुलने के बाद ऐसा नहीं हुआ। इस बात को डेढ़ वर्ष हो चुका है। सलमान उसके पत्रों का जवाब भी नहीं दे रहे।
शोरूम की ओपनिंग पर आने वाले थे सलमान खान
चंडीगढ़ के व्यापारी अरुण गुप्ता ने अपने परिवार के साथ सलमान खान की तस्वीरें भी दिखाई हैं और बताया है कि सलमान खान के भरोसे पर ही उन्होंने इतना भारी-भरकम 3 करोड़ रुपए का निवेश इस बिजनेस में किया और साल 2018 में चंडीगढ़ में ये शोरूम खोला गया। शोरूम की ओपनिंग पर सलमान खान को खुद आना था, लेकिन वो व्यस्त होने के कारण नहीं आ सके और सलमान खान ने अपने जीजा आयुष शर्मा को अपनी जगह ओपनिंग पर भेजा था।
यह भी पढ़ेंः-इस दिन शुरू होगी अमेजन की प्राइम डे सेल, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी बंपर छूट
अब इस पूरे मामले में अरुण गुप्ता ने आरोप लगाया है कि जिस कंपनी स्टाइल क्विटेंट जूलरी प्राइवेट लिमिटेड के पास बीइंग ह्यूमन जूलरी ब्रांड का पूरा कामकाज है, उसने अपने तमाम दफ्तर और वेबसाइट बंद कर रखे हैं। जबकि फ्रेंचाइजी देते हुए कंपनी की और से वादा किया गया था कि तमाम जूलरी का सामान कंपनी की ओर से मुहैया करवाया जाएगा और लगातार बिजनेस को प्रमोट करने के लिए भी पूरी मदद की जाएगी, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं हो रहा। इसी वजह से उन्होंने अब चंडीगढ़ पुलिस से इस पूरे मामले में कंपनी और सलमान खान पर कार्यवाही करने की अपील की है।