Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeपंजाबहरियाणा सचिवालय की इमारत में लगी आग, कड़ी मशक्कत से पाया गया...

हरियाणा सचिवालय की इमारत में लगी आग, कड़ी मशक्कत से पाया गया काबू

Chandigarh News : चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय में रविवार को अचानक आग लग गई। आग में किसी तरह का ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ है लेकिन सरकारी फाइलें व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जरूर जल गए हैं। आग के कारणों का अभी पता नहीं लग सका है।

इमारत के तीसरी मंजिल पर लगी आग    

बता दें, इस इमारत में लेबर कमिश्नर, चुनाव आयोग, उद्योग विभाग जैसे प्रमुख ऑफिस हैं। इसके अलावा चंडीगढ़ प्रशासन के भी कुछ ऑफिस इसी बिल्डिंग में संचालित किए जाते हैं। रविवार को अवकाश होने के कारण सचिवालय की इमारत बंद थी। शाम करीब चार बजे इमारत के बाहर कुछ लोगों ने तीसरी मंजिल से धुआं उठता देखा। संयोग से सचिवालय की इमारत के बेहद करीब फायर ब्रिगेड का कार्यालय है।

ये भी पढ़ें: पकड़ा गया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी, गर्भवती होने के बाद भी….

Chandigarh News : फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू    

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए पहले एक वाहन मौके पर पहुंचा, लेकिन आग अधिक होने के कारण चार और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें