Sunday, January 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeपंजाबChandigarh News : खनौरी बॉर्डर पर फरीदकोट के किसान की मौत

Chandigarh News : खनौरी बॉर्डर पर फरीदकोट के किसान की मौत

Chandigarh News : पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर बीते 10 माह से आंदोलन में शामिल एक किसान की रविवार को मौत हो गई। चार दिन पूर्व तबीयत बिगड़ने पर किसान को पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई।

शव का कराया गया पोस्टमार्टम      

मृतक किसान की पहचान जिला फरीदकोट निवासी जग्गा सिंह (80) के रूप में हुई है। इनके पांच बेटे और एक बेटी हैं। राजिंद्र अस्पताल की तरफ से जारी की गई जानकारी के अनुसार 8 जनवरी को सीने में दर्द के चलते जग्गा सिंह को अस्पताल में लाया गया था, जहां रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने शव का पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए परिजनों को सूचित कर दिया है।

ये भी पढ़ें: IPS विजय कुमार बने दिल्ली पुलिस के नए स्पेशल कमिश्नर, मोदी सरकार का बड़ा फैसला

Chandigarh News :  शंभू बॉर्डर पर किसान ने किया सुसाइड 

बता दें, इससे पहले 9 जनवरी को शंभू बॉर्डर पर एक किसान ने सल्फास निगलकर सुसाइड कर लिया था। मृतक की पहचान तरनतारन जिले के पहूविंड गांव निवासी रेशम सिंह (55) के रूप में हुई थी। उसे पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें