Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeपंजाबChandigarh Fire: फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक

Chandigarh Fire: फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक

Chandigarh Fire: चंडीगढ़ के सेक्टर-52 स्थित फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई है। यह आग सेक्टर 53 की मार्केट में लगी। अब तक करीब 20 दुकानें जलकर राख हो चुकी हैं। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं। जो आग बुझाने का काम कर रहे हैं। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

सभी दुकानों में फर्नीचर और केमिकल होने के कारण आग फैलती गई और करीब 20 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद आसपास के दुकानदारों ने अपना सामान सड़क पर निकाल लिया है। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।

ये भी पढ़ें..बदायूं में दर्दनाक सड़क हादसा, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, 6 बच्चे घायल

लाखों का समान जलकर खाक

इस दौरान लाखों का सामान आग की भेंट चढ़ गया। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम में मौके पर पहुंची। हालांकि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। ये पहली बार नहीं है जब इस फर्नीचर मार्किट में आग लगी हो। यहां इससे पहले भी कई बार आग लग चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें