पंजाब

Chandigarh:सामूहिक दुराचार के बाद महिला को उतारा मौत के घाट, आरोपित गिरफ्तार

  चंडीगढ़ः मतलौडा थाना क्षेत्र के एक गांव में दो डेरों पर महिला से सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट से मौत के मामले का जिला पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 20 सितंबर की देर रात मतलौडा थाना क्षेत्र के एक गांव में दो डेरों पर बदमाशों ने तीन महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म कर लूटपाट की थी। बदमाशों ने इससे पहले दूसरे कैंप में एक महिला और उसके पति पर लूट के इरादे से हमला किया था। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए थे। इस मामले में एक महिला की मारपीट के अगले दिन मौत हो गई। मतलौडा थाना पुलिस ने घटनाओं के संबंध में दो अलग-अलग मामले दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विभिन्न टीमें लगी हुई हैं। पुलिस की विभिन्न टीमों ने अलग-अलग पहलुओं पर जांच शुरू की। सबसे पहले पुलिस को पता चला कि बदमाश बाइक पर सवार होकर आये थे। दूसरे, पुलिस को कई धुंधले सीसीटीवी फुटेज मिले। सीआईए की तीनों यूनिट समेत 10 टीमों ने जांच की। इस दौरान टीम ने 25 किलोमीटर एरिया के 400 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और करीब 600 घंटे की फुटेज स्टोर की। पुलिस ने अपना सोर्स सिस्टम सक्रिय किया। जिस दौरान पता चला कि संदिग्ध बाइक बत्रा कॉलोनी की ओर है। इस सूचना पर पुलिस ने बत्रा कॉलोनी में तलाश, जांच और पूछताछ शुरू की। यह भी पढ़ेंः-संदिग्ध आतंकी अरशद ससुराल पहुंची दिल्ली की स्पेशल सेल, कई घंटे चली पूछताछ इसी बीच सीआईए 3 प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित को मंगलवार सुबह सूचना मिली कि तीन संदिग्ध व्यक्ति गांव सिवाह व दीवाना के रेलवे अंडरपास के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक शख्स भागने लगा तो गिर गया और उसका पैर टूट गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने मतलौडा थाना क्षेत्र के डेरों में लूटपाट और सामूहिक दुष्कर्म की वारदातें करना कबूल किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान जयभगवान निवासी सहारनपुर यूपी, हाल बतरा कॉलोनी, सोनू निवासी मुजफ्फरनगर यूपी और नवीन निवासी शहजानपुर यूपी बताई। पूछताछ में पता चला कि आरोपी जय भगवान ने गिरोह के तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर दोनों वारदातों को अंजाम दिया था और आरोपी नवीन ने रेकी की थी और आरोपी सोनू गिरोह में शामिल है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)