spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh Weather Update: तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना, येलो...

Chhattisgarh Weather Update: तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी

Chhattisgarh Weather Update :  छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। इसी के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार कोरबा, बिलासपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कबीरधाम, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, मुंगेली में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।

जोरदार आंधी-तूफान की संभावना 

बता दें, रायपुर में सुबह से ही घने बादलों के साथ तेज हवा भी चल रही है। मौसम विभाग की के जानकारी के अनुसार रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही कहीं-कहीं पर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना भी जताई जा रही है। वहीं 7-8 जून तक मानसून के छत्तीसगढ़ के दक्षिण में पहुंचने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Raigarh Wether Update: नौतपा के 8वें दिन तेज हवाओं के साथ हुई जमकर बारिश

गौरतलब है कि, बीते मंगलवार को रायपुर में बारिश नहीं हुई, लेकिन तेज हवा और बादलों की वजह से तापमान में काफी गिरावट देखी गई, सुबह के समय में तेज धूप ने लोगों को काफी परेशान किया, लेकिन रात को मौसम ठंडा रहा। बता दें, रायपुर में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री रहा जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम है। बिलासपुर में तापमान 43 डिग्री रहा। दुर्ग में तापमान 41.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं सरगुजा में तापमान 39 डिग्री पहुंच गया सभी जगह पारा सामान्य से कम रहा। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकतम तापमान में अगले 5 दिनों तक कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं। इस दौरान कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी होगी, और तेज धूप और गर्मी से ज्यादा राहत मिलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें