Mp Weather Update Today: जबलपुर-भोपाल समेत इन 13 जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

34
mp-weather-update-today

Mp Weather Update Today: मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर लगातार जारी है। प्रदेश में 7-8 जुलाई से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। इस वजह से प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। इससे पहले मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही रीवा, नीमच, श्योपुरकलां, भिंड, शिवपुरी, रायसेन, सतना समेत 13 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी पानी गिरेगा।

मौसम विभाग ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि, दक्षिणी गुजरात के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है और ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। एक अन्य ट्रफ लाइन और चक्रवाती घेरा भी है। इससे प्रदेश में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि, अगले 24 घंटे में कई जिलों में 5 से 8 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है। वहीं 48 घंटे के बाद सिस्टम कमजोर होगा, लेकिन हल्की बारिश जारी रहेगी। 7 जुलाई को सिस्टम फिर स्ट्रॉन्ग होगा। इससे 8 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः-Hathras stampede: हाथरस भगदड़ में आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज, भोले बाबा का नाम नहीं

 Mp Weather Update Today: बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत 

इससे पहले गुरुवार को प्रदेशभर में बारिश, आंधी और गरज-चमक का दौर रहा। सतना में 55 मिमी यानी 2 इंच से ज्यादा पानी गिर गया। वहीं सागर में 1 इंच से ज्यादा बारिश हुई। जबकि भोपाल, धार, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, खंडवा, नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, मंडला, छतरपुर जिले के नौगांव, सिवनी, टीकमगढ़, उमरिया और बालाघाट के मलाजखंड में तेज बारिश हुई। वहीं बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली साथ ही कई जिलों में दिन के समय में तापमान में गिरावट देखी गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)