Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलChampions Trophy 2025 : भारत की जर्सी पर होगा पाकिस्तान का नाम,...

Champions Trophy 2025 : भारत की जर्सी पर होगा पाकिस्तान का नाम, BCCI का बड़ा फैसला

Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम की जर्सी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दावा किया जा रहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं होगा। हालांकि आमतौर पर टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाले देश का नाम सभी टीमों की जर्सी पर होता है। जिसके बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया। अब इस मुद्दे पर BCCI की ओर से बड़ा बयान आया है। BCCI ने बताया कि वह ICC के सभी नियमों का पालन करेंगा।

Champions Trophy 2025 : BCCI ने खबरों को किया खारिज

दरअसल हाल ही में पाकिस्तान की मीडिया ने इस मुद्दे को उठाया था और BCCI पर टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छापने से इनकार करने का आरोप लगाया था। PCB इस मुद्दे को ICC के सामने भी ले जाना चाहता था। लेकिन BCCI ने अब इन सभी खबरों को खारिज कर दिया है और जर्सी से जुड़े ICC के हर नियम का पालन करने का ऐलान किया है।

भारत की जर्सी पर होगा पाकिस्तान का नाम

BCCI के नए सचिव देवजीत सैकिया ने भी अब पुष्टि की है कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान BCCI जर्सी से जुड़े ICC के हर नियम का पालन करेगा। यानी टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम होगा, जो इस टूर्नामेंट का मेजबान है। दरअसल ICC के नियमों के अनुसार, ICC के बैनर तले होने वाले सभी टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को अपने सीने के दाहिने हिस्से पर टूर्नामेंट के नाम के साथ-साथ मेजबान देश का नाम और टूर्नामेंट का साल लिखना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ेंः- हाथ जोड़े, पैर छुए…टीम इंडिया की किस्मत बदलने मां काली के चरणों में पहुंचे गंभीर

Champions Trophy 2025 : हाइब्रिड मॉडल पर होगा टूर्नामेंट

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से खेली जानी है। पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर होगा। यानी टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी, इसके अलावा बाकी सभी टीमें पाकिस्तान का दौरा करेंगी।

Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया का शेड्यूल

गौरतलब कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का आगाज 20 फरवरी करेगा। भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश से होगा। इसके बाद टीम इंडिया का 23 फरवरी पाकिस्तान के साथ महामुकाबला होगा। जबकि ग्रुप के अपने आखिरी मैच में भारत का सामना 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा। इसके बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाती है तो ये मैच भी दुबई में ही खेले जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें