Monday, January 13, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलChampions Trophy के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया...

Champions Trophy के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में शुरू होगा। टीम ने कप्तान पैट कमिंस को बरकरार रखा गया है। वहीं ऑलराउंडर मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी को टीम में शामिल किया गया है। शॉर्ट ने बिग बैश लीग (BBL) में शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि हार्डी एक बेहतरीन तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं।

Champions Trophy 2025: इन दिग्गाजों में किया गया शामिल

बता दें कि डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद मैट शॉर्ट ने बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की कर ली है। इसके अलावा जोश हेजलवुड को भी टीम में शामिल किया गया है। हालांकि हेजलवुड श्रीलंका दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं है। वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने भी अपनी जगह बरकरार रखी है। वहीं बीबीएल 14 के फाइनल में होबार्ट हरिकेंस को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले नाथन एलिस भी टीम में शामिल हैं।

हालांकि, खराब फॉर्म के कारण जैक फ्रेजर-मैकगर्क को टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह शॉर्ट को ट्रेविस हेड के साथ बतौर ओपनर चुना गया है। इस टूर्नामेंट में कप्तान पैट कमिंस टीम की अगुआई करेंगे, लेकिन टखने की चोट के कारण अभी यह तय नहीं है कि वे खेलेंगे या नहीं।

कैमरून ग्रीन (पीठ की सर्जरी) और सीन एबॉट भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। चयनकर्ताओं ने ऑलराउंडर मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और स्पिन ऑलराउंडर ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन शामिल हैं। जबकि एडम ज़म्पा मुख्य स्पिनर होंगे, जबकि तेज गेंदबाजी की कमान में कमिंस, हेजलवुड और नाथन एलिस के हाथों में होंगे।

ये भी पढ़ेंः- Ira Jadhav: 14 साल की लड़की ने किया बड़ा कारनामा, 157 गेंद पर ठोके 346 रन

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप बी में अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका साथ रखा गया है। ग्रुप के सभी मैच लाहौर और रावलपिंडी, पाकिस्तान में खेले जाएंगे। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए लाहौर या दुबई को चुना गया है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होगा।

Champions Trophy 2025: पांच हफ्ते पहले टीम की करनी है घोषणा

गौरतलब है कि ICC के नियमों के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाले सभी आठ देशों की टीम को टूर्नामेंट शुरू होने से पांच हफ्ते पहले अपनी शुरुआती 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करनी है, लेकिन टीमों को पहले मैच से एक हफ्ते पहले तक बदलाव करने की अनुमति होगी। इसके बाद टीम में किसी भी बदलाव के लिए ICC की मंजूरी की आवश्यकता होगी।

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), नाथन एलिस, एलेक्स कैरी, मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श,आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा, मिशेल स्टार्क।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें