Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतिचंपई सोरेन ने JMM के सभी पदों से दिया इस्तीफा, कहा- कभी...

चंपई सोरेन ने JMM के सभी पदों से दिया इस्तीफा, कहा- कभी सपने में भी नहीं सोचा था….

Champai Soren Resigns , रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने झामुमो की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। झारखंड के आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, मूलवासियों और आम लोगों के मुद्दों पर हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

चंपई सोरेन ने अपने इस्तीफे में लिखा-

आदरणीय गुरु जी। जोहार!

मैं चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा की वर्तमान कार्यशैली और नीतियों से व्यथित होकर पार्टी छोड़ने को बाध्य हूं। मुझे बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि जिस पार्टी का सपना हम जैसे कार्यकर्ताओं ने आपके मार्गदर्शन में देखा था और जिसके लिए हमने जंगल, पहाड़ और गांव की खाक छानी थी, आज वह पार्टी उस रास्ते से भटक गई है।

झामुमो मेरे लिए एक परिवार की तरह रहा है और मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे इसे छोड़ना पड़ेगा। लेकिन पिछले कुछ दिनों की घटनाओं के कारण मुझे बहुत पीड़ा के साथ यह कठिन निर्णय लेना पड़ा है। वर्तमान स्वास्थ्य के कारण आप सक्रिय राजनीति से दूर हैं और आपके अलावा पार्टी में ऐसा कोई मंच नहीं है जहां हम अपनी पीड़ा व्यक्त कर सकें।

इस कारण मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। आपके मार्गदर्शन में झारखंड आंदोलन के दौरान और उसके बाद भी मुझे जीवन में बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला है। आप हमेशा मेरे मार्गदर्शक रहेंगे। इसलिए मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें। धन्यवाद!

ये भी पढ़ेंः- सस्पेंस खत्म ! अमित शाह से मिले चंपई सोरेन, इस तारीख को भाजपा करेंगे ज्वाइन

30 अगस्त को भाजपा में होंगे शामिल

इससे पहले Champai Soren ने रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने भाजपा में शामिल होने का बहुत सोच-समझकर फैसला लिया है। वह 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने के मेरे फैसले का असर कोल्हान ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड की राजनीति पर पड़ेगा। जासूसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार जो चाहे कर सकती है, मैं डरने वाला नहीं हूं। मैंने सही फैसला लिया है। झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन पर हमारा हमेशा भरोसा रहेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें