उत्तर प्रदेश राजनीति लोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण में इन सीटों पर कमल खिलाना सबसे बड़ी चुनौती

Challenge of blooming lotus

मेरठः लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान होना है। इनमें से बीजेपी के सामने पांच सीटों पर कमल खिलाने की चुनौती है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पूरी ताकत लगा रहे हैं।

हारी हुई सीटे जीतना सबसे बड़ी चुनौती

2014 में मोदी लहर में बीजेपी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर जीत हासिल की थी। 2019 में बीजेपी को सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा में हार का सामना करना पड़ा। 2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। इनमें सहारनपुर, कैराना, बिजनौर, नगीना, रामपुर, मुजफ्फरनगर, मोरादाबाद और पीलीभीत शामिल हैं। 2019 के चुनाव में बीजेपी को सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर में हार मिली और सिर्फ मुजफ्फरनगर, कैराना और पीलीभीत में बीजेपी का कमल खिला। 2024 में इन हारी हुई सीटों पर भी दोबारा कमल खिलाने के लिए बीजेपी को कड़ी मेहनत करनी होगी।

सभी पार्टियों ने भरा दम

राष्ट्रीय लोकदल से गठबंधन के बाद भी बीजेपी के सामने चुनौती कम नहीं है। 2019 में रालोद का सपा और बसपा से गठबंधन था। पहले चरण की सभी सीटें जीतने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, आरएलडी अध्यक्ष जयंत सिंह की जनसभाएं हो चुकी हैं। सहारनपुर सीट से राघव लखनपाल शर्मा जहां 2019 की हार को भुलाकर 2024 में जीत का इतिहास रचने की कोशिश में हैं, वहीं कांग्रेस के इमरान मसूद उनकी राह में रोड़े अटका रहे हैं। इसी तरह कैराना सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी जनता की नाराजगी दूर कर दूसरी बार चुनाव जीतने की कोशिश में हैं। उनके सामने सपा की इकरा हसन हैं।

मुजफ्फरनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान इस सीट पर जीत की हैट्रिक बनाने की कोशिश में हैं। सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक और बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं। बिजनौर सीट से रालोद-भाजपा प्रत्याशी चंदन चौहान जीत का दावा कर रहे हैं, वहीं बसपा प्रत्याशी विजेंद्र सिंह और सपा प्रत्याशी दीपक सैनी ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।

यह भी पढ़ेंः-Loksabha Election 2024 : एमपी में आज भाजपा नेताओं के तूफानी दौरे, ये रहा पूरा शेड्यूल

नगीना सीट से बीजेपी प्रत्याशी ओम कुमार का मुकाबला सपा के मनोज कुमार, चन्द्रशेखर रावण और बसपा प्रत्याशी से है। रामपुर में बीजेपी ने घनश्याम लोधी को अपना उम्मीदवार बनाया है। उनके सामने इस सीट को दोबारा जीतने की चुनौती है। मुरादाबाद सीट पर सपा की रुचि वीरा बीजेपी के सर्वेश सिंह को चुनौती दे रही हैं। पीलीभीत सीट पर बीजेपी प्रत्याशी जितिन प्रसाद, एसपी के भगवत सरन और बीएसपी के अनीस अहमद के बीच मुकाबला है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)