Tuesday, December 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमचक्रधरपुरः कहासुनी व मारपीट के बाद चलती ट्रेन से दो यात्रियों को...

चक्रधरपुरः कहासुनी व मारपीट के बाद चलती ट्रेन से दो यात्रियों को नीचे फेंका, एक की मौत

crime

पश्चिमी सिंहभूमः चक्रधरपुर से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां लोटा पहाड़ के पास टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन से दो लोगों को फेंक दिया गया, जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। घायल को आनन-फानन में चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, टिटलागढ़ से हावड़ा जा रही इस्पात एक्सप्रेस में रविवार को भरनिया गांव निवासी दुलू सरदार झारसुगड़ा से चक्रधरपुर आ रहा था। वह जनरल डिब्बे में सफर कर रहा था। तभी किसी बात को लेकर यात्रियों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट होने लगी। यात्रियों ने एक व्यक्ति को मारना-पीटना शुरू कर दिया। इस बीच दुलू सरदार बीच-बचाव करने लगा, तो यात्री उसके साथ भी मारपीट करने लगे। लोगों ने उस युवक को चक्रधरपुर लोटा पहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 319ध्25 डाउन लाइन के पास फेंक दिया, जो अप लाइन पर जा गिरा। तभी अप लाइन पर आ रही दूसरी मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं, यात्रियों ने दुलू सरदार को भी ट्रेन से नीचे फेंक दिया। ट्रेन की गति धीमी होने के कारण दुलू सरदार की जान बच गई, लेकिन पत्थर से टकराने के कारण उसके सिर व हाथ-पैरों में गंभीर चोटें लगी हैं।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: ससुराल आए युवक पर बदमाशों ने की फायरिंग, दो

चक्रधरपुर रेल मंडल में ये खबर तेजी से फैल गई, लेकिन ट्रेन के टाटानगर स्टेशन पर पहुंचते ही आरोपी भागने में सफल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही सोनुआ थाना प्रभारी सोहनलाल ने तुरंत एंबुलेंस को मौके पर भेजा और घायल दुलू सरदार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, चक्रधरपुर थाना पुलिस घायल का बयान दर्ज कर जांच में जुट गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें