Featured आस्था

Chaitra Month 2023: चैत्र माह में पड़ेंगे कई व्रत और त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

chaitra-month-2023 नई दिल्लीः हिंदू धर्म में चैत्र माह का विशेष महत्व है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र माह से ही नए साल की शुरूआत होती है। चैत्र मास के दौरान धार्मिक अनुष्ठान, पूजा पाठ करना बेहद शुभ फलदायी माना जाता है। चैत्र माह के प्रतिपदा तिथि को होली पर्व के साथ नया साल प्रारंभ होता है। कहा जाता है कि इसी मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना आरंभ की थी। इस माह चैत्र नवरात्रि, राम नवमी, गणगौर, रोहिणी व्रत समेत कई व्रत और त्योहार पड़ेंगे। आइए जानते हैं इस माह पड़ने वाले व्रत और त्योहार के बारे में। चैत्र मास के व्रत और त्योहार 8 मार्च बुधवार- होली, धुलेंडी, चैत्र मास आरंभ 09 मार्च गुरुवार- भाई दूज, भ्रातृ द्वितीया 11 मार्च शनिवार- भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी 12 मार्च रविवार- रंग पंचमी 14 मार्च मंगलवार- शीतला सप्तमी, कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी 15 मार्च बुधवार- शीतला अष्टमी, बसोड़ा, मीन संक्रांति 18 मार्च शनिवार- पापमोचिनी एकादशी 19 मार्च रविवार- प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि 21 मार्च मंगलवार- चैत्र अमावस्या, दर्श अमावस्या 22 मार्च बुधवार- युगादी, गुड़ी पड़वा, चैत्र नवरात्रि आरंभ, चंद्र दर्शन 24 मार्च शुक्रवार- मत्स्य जयंती, गौरी पूजा, गणगौर 25 मार्च शनिवार- लक्ष्मी पंचमी, विनायक चतुर्थी 26 मार्च रविवार- स्कंद षष्ठी 27 मार्च सोमवार- यमुना छठ, रोहिणी व्रत, चैत्र नवपद ओली आरंभ 29 मार्च, बुधवार- चैत्र दुर्गाष्टमी 30 मार्च, गुरुवार- रामनवमी, स्वामीनारायण जयंती, महातारा जयंती ये भी पढ़ें..राहुल गांधी पर भड़के रविशंकर, बोले विदेश की धरती से किया... 1 अप्रैल, शनिवार- कामदा एकादशी 2 अप्रैल, रविवार- वामन द्वादशी 03 अप्रैल, सोमवार- प्रदोष व्रत 05 अप्रैल, बुधवार- चैत्र पूर्णिमा 06 अप्रैल, गुरुवार- हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा, चैत्र नवपद ओली पूर्ण, चैत्र माह समाप्त। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)