Saturday, November 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeआस्थामंगलवार से शुरू हो रही है चैत नवरात्रि, इस शुभ मुहूर्त में...

मंगलवार से शुरू हो रही है चैत नवरात्रि, इस शुभ मुहूर्त में होगी कलश स्थापना

लखनऊः चैत नवरात्रि मंगलवार (13 अप्रैल) से शुरू हो रहा है और 22 अप्रैल को हवन-दान के साथ समाप्त होगा। शक्ति उपासना का पर्व चैत्र नवरात्र इसलिये खास माना जाता है क्योंकि इसके पहले दिन ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानि 13 अप्रैल से संवत 2078 प्रारम्भ होगा और नवरात्र के अंतिम दिन 21 अप्रैल भगवान श्रीराम का प्राकट्य दिवस माना जाता है। इसीलिये चैत्र नवमी को राम नवमी भी कहा जाता है। चैत नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा-आराधना पूरी श्रद्धा के साथ की जाती है।

भक्त नौ दिनों तक व्रत रखकर माता रानी के नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं। इस बार चैत्र नवरात्र पूरे नौ दिन का है। नौवें दिन 21 अप्रैल को हवन होगा। इसके बाद 22 अप्रैल को श्रद्धालु व्रत का पारण करेंगे। चैत्र नवरात्र को लेकर भक्त तैयारियों में जुटे हुए हैं। मीरजापुर स्थित विन्ध्यवासिनी मंदिर, प्रयागराज में अलोप शंकरी और कल्याणी देवी समेत प्रदेश भर के देवी मंदिर नवरात्र की पूजा के लिये सज गये हैं। हालांकि पिछले दो नवरात्र की तरह इस बार भी कोरोना संक्रमण की छाया माता की आराधना में स्पष्ट दिख रही है। ऐसे में श्रद्धालु कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत मां की पूजा में रहेंगे। ज्योतिषविदों के अनुसार इस बार के नवरात्र में मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आयेंगे और उनका प्रस्थान कंधे पर होगा। उन्होंने बताया कि देवी भागवत पुराण में उल्लखित है-
‘शशि सूर्य गजरुढा शनिभौमें तुरंगमे,
गुरौशुक्रे च दोलायां बुधे नौकाप्रकीर्तिताः।’
इस श्लोक के अनुसार नवरात्र के समय मां भगवती के आगमन का वाहन सप्ताह के दिनों पर आधारित है। यदि नवरात्र की शुरुआत रविवार या सोमवार को होता है तो देवी मां हाथी पर सवार होकर आती हैं। शनिवार या मंगलवार के दिन नवरात्र की शुरुआत होने पर उनके आगमन की सवारी घोड़ा होता है। वहीं नवरात्र यदि गुरुवार या शुक्रवार को प्रारम्भ हुआ तो माता डोली चढ़कर आती हैं, जबकि बुधवार के दिन नवरात्र शुरु होने उनका वाहन नाव हो जाता है। इस बार नवरात्र की शुरुआत चूंकि मंगलवार को है। ऐसे में मां भगवती का आगमन घोड़े पर होगा। माता के आगमन का वाहन घोड़ा होने से देश में राजनैतिक उथल-पुथल और जनता के लिये कष्टकारी हो सकता है, लेकिन कंधे पर भगवती का प्रस्थान होना सुख और शांति का द्योतक है।

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
मंगलवार को सुबह 5.28 बजे से सुबह 10.14 बजे तक।
विभिन्न योग में शुभ मुहूर्त
अमृतसिद्धि योग-पूर्वाह्न 6.11 से अपराह्न 2.19 बजे तक।
सर्वार्थसिद्धि योग-पूर्वाह्न 6.11 बजे से अपराह्न 2.19 बजे तक।
अभिजीत मुहूर्त- अपराह्न 12.02 से अपराह्न 12.52 बजे तक।
अमृत काल-पूर्वाह्न 6.15 से पूर्वाह्न 8.03 बजे तक।
ब्रह्म मुहूर्त- भोर में 4.35 से 5.23 बजे तक।

यह भी पढ़ेंः कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, देश में पहली बार 12 लाख…

नौ दुर्गा के नौ रुपों की आराधना तिथियां
प्रथम दिवस – 13 अप्रैल – मां शैलपुत्री की पूजा
द्वितीय दिवस – 14 अप्रैल – मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
तृतीय दिवस – 15 अप्रैल – मां चंद्रघंटा की पूजा
चतुर्थ दिवस – 16 अप्रैल – मां कूष्मांडा की पूजा
पंचम दिवस – 17 अप्रैल – मां स्कंदमाता की पूजा
षष्टम दिवस – 18 अप्रैल – मां कात्यायनी की पूजा
सप्तम दिवस – 19 अप्रैल – मां कालरात्रि की पूजा
अष्टम दिवस – 20 अप्रैल – मां महागौरी की पूजा
नवम् दिवस – 21 अप्रैल – मां सिद्धिदात्री की पूजा

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें