Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलचहल बोले- हार्दिक की वजह से टूटी मेरी और कुलदीप की जोड़ी

चहल बोले- हार्दिक की वजह से टूटी मेरी और कुलदीप की जोड़ी

नई दिल्लीः भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी नहीं करने के कारण वह और गेंदबाज कुलदीप यादव टीम में एक साथ नहीं खेल पा रहे हैं।

चहल ने स्पोटर्स तक से कहा, “जब मैं और कुलदीप साथ में खेलते थे तो हार्दिक भी टीम में होते थे और गेंदबाजी करते थे। 2018 में हार्दिक चोटिल हो गए और रवींद्र जडेजा ने ऑलराउंडर के तौर पर सीमित ओवर के क्रिकेट में वापसी की और वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी भी कर सकते थे। दुर्भाग्य से कुलदीप स्पिनर हैं। हम साथ में खेल सकते थे अगर वह मध्यम गति के गेंदबाज होते।”

पांड्या को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गई थी। उन्होंने पिछले साल आईपीएल के बाद गेंदबाजी करनी शुरू की थी लेकिन सितंबर 2018 के बाद से वह अबतक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं।

यह भी पढ़ेंः-यूपी में कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय 30 जून तक बंद, ई-पाठशाला के माध्यम से होगी पढ़ाई

चहल ने कहा, “कुलदीप और मैं किसी भी सीरीज के आधे-आधे मैच में खेलते थे। कई बार कुलदीप पांच मैचों की सीरीज में तीन मैच खेलते तो कई बार यह मौका मुझे मिलता था। हम तब तक साथ थे जब तक हार्दिक मौजूद थे। टीम की जरूरत है कि उसे सातवें नंबर पर एक ऑलराउंडर चाहिए। मैं भले ही ना खेलूं लेकिन अगर टीम जीत रही है तो मैं इसी बात से खुश हूं।”

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें