मुंबईः फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेता करण देओल की आगामी फिल्म ‘वेल्ले’ का फर्स्ट लुक पोस्टर बुधवार को जारी हो गया है। इस फिल्म में करण अपने चाचा अभय देओल के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म के इस फर्स्ट लुक पोस्टर में बीच में करण देओल नजर आ रहे हैं जबकि उनके बगल में अभय देओल हैं।
‘वेल्ले’ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी। इस फिल्म में करण और अभय के अलावा आन्या सिंह, सावंत सिंह प्रेमी, विशेष तिवारी अहम किरदारों में दिखेंगे। मौनी रॉय फिल्म में स्पेशल एपीयरेंस में नजर आएंगी। वेल्ले का निर्देशन देवेन मुंजाल ने, जबकि नंदिनी शर्मा, आरुषि मल्होत्रा और रजनीश खनुजा ने फिल्म का निर्माण किया है।
यह भी पढ़ें-12 कांस्टेबल बर्खास्त, फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर पाई थी नौकरी
अजय देवगन की कंपनी अजय देवगन फिल्म्स इसे प्रस्तुत कर रही है। फिल्म का ट्रेलर कल यानी गुरुवार को जारी होगा। वहीं फिल्म वेल्ले 10 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)