Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़CGPSC: मेंस का रिजल्ट जारी, 625 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए चयनित

CGPSC: मेंस का रिजल्ट जारी, 625 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए चयनित

chhattisgarh-lok-seva-ayog

रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (chhattisgarh public service) ने राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2022 की लिखित परीक्षा (State Service Examination-2022) का परिणाम आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जारी कर दिया है। राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2022 में चयनित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तिथि एवं विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर अलग से जारी की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य सेवा परीक्षा-2022 (State Service Examination-2022) के अंतर्गत विभिन्न 19 सेवाओं के लिए कुल 210 पद विज्ञापित किये गये थे। राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2022 के परीक्षा परिणाम के आधार पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (chhattisgarh public service) द्वारा कुल 3095 अभ्यर्थियों को राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2022 के लिए प्रावधिक आधार पर चिन्हांकित किया गया। राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2022 की लिखित परीक्षा 15, 16, 17 एवं 18 जून 2023 को आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल 625 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु प्रावधिक रूप से चिन्हित किया गया है।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: शिशुओं की मौत पर NCPR सख्त, सरकार से सात दिन में मांगा जवाब

साक्षात्कार हेतु अंकन: सभी अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर उपलब्ध लिंक का उपयोग कर विज्ञापित पदों की प्राथमिकता ऑनलाइन दर्ज करनी होगी, ऑनलाइन प्राथमिकता अंकित करने की तिथि पृथक से जारी की जायेगी। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार तिथि के एक दिन पूर्व मूल दस्तावेज सत्यापन हेतु छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में उपस्थित होना होगा। जिन अभ्यर्थियों का दस्तावेज़ सत्यापन साक्षात्कार तिथि से एक दिन पहले नहीं होगा, उन्हें साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें