Home छत्तीसगढ़ CG Weather Update: धूप निकलने से साफ हुआ मौसम, मौसम विभाग ने...

CG Weather Update: धूप निकलने से साफ हुआ मौसम, मौसम विभाग ने जताई ये संभावना

cg-weather

CG Weather Update: पिछले कई दिनों से मौसम में हो रहे बदलाव का असर कुछ कम होता नजर आ रहा है। अब मौसम साफ होने के बाद अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। पिछले छह दिनों से मौसम का मिजाज बदल रहा है। ठंडी हवाओं और बारिश के कारण दिन का तापमान 21 डिग्री और रात का तापमान 18 डिग्री तक गिर गया। शनिवार को आसमान में धूप निकलने से राहत मिली।

सुबह आसमान में बादल छाए रहने के बाद करीब 10 बजे मौसम खुल गया। आसमान में धूप निकलने से लोगों को कड़ाके की ठंड से काफी राहत मिली। कई लोग गुनगुनी धूप का आनंद लेते दिखे। किसानों ने खेतों में पहुंचकर खेतों में रखे धान के करपा को व्यवस्थित किया। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर से मिली जानकारी के मुताबिक अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी, जबकि तीन से चार डिग्री की गिरावट की भी संभावना है।

ये भी पढ़ें..Bhilai Road Accident: डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार मोटरसाइकिल, दो दोस्तों की मौत

मौसम साफ होते ही उत्तर से ठंडी हवाएं आनी शुरू हो जाएंगी। इससे रात में ठंड बढ़ जायेगी। न्यूनतम तापमान 13 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। बताया जा रहा है कि एक और चक्रवाती सिस्टम बन रहा है जिसका असर एक हफ्ते बाद दिखेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version