CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली करवट, ठंडी हवाओं से गिरा तापमान

30

bengal-weather

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया है। इससे न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी। बुधवार को अंबिकापुर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रदेश में नई व्यवस्था सक्रिय होने की एक और बड़ी खबर सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना है, साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आसमान में हल्के बादलों की मौजूदगी देखी जा सकती है। इसका असर 4-5 दिन बाद उत्तरी छत्तीसगढ़ में पड़ने की संभावना है। अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: कौन हैं छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा, ऐसे रखा राजनीति में कदम

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले पांच दिनों में अधिकतम तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी। रायपुर समेत पूरे प्रदेश में अब ठंड बढ़ने लगी है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस साल ठंड पिछले साल से बेहतर रहने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि आज गुरुवार से ठंडी हवाओं का दौर बढ़ने जा रहा है। इससे न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)