CG: पीएम ने किया प्रदेश के पहले माइक्रोबायोलाॅजी खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन

7

रायपुर (CG): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम राजकोट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी स्थित छत्तीसगढ़ की पहली माइक्रोबायोलॉजी खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक ही समय में देश के विभिन्न शहरों में कई कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई परंपरा की शुरुआत की। मोदी ने कहा कि इतनी तेज गति से काम करने से विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार मोदी जी की गारंटी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम प्रत्येक नागरिक को शुद्ध, गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बेहतर स्वास्थ्य की संकल्पना को साकार करने के लिए यह लैब खाद्य सुरक्षा के लिए ढाल का काम करेगी।

यह भी पढ़ेंः-CG: राशन कार्डों के नवीनीकरण की तिथि बढ़ी, जानें आवेदन की आखिरी तारिख

दिसम्बर 2006 से खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला कालीबाड़ी रायपुर स्थित नवीन भवन में संचालित की जा रही है। जिसमें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा माइक्रोबायोलॉजी फूड टेस्टिंग लेबोरेटरी की सौगात दी गई। यह प्रयोगशाला खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, नई दिल्ली से 4 करोड़ 33 लाख रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता से तैयार की गई है। यह राज्य की पहली खाद्य सूक्ष्म जीव विज्ञान प्रयोगशाला है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)