CG Monsoon Session 2023: छत्तीसगढ़ के सदन में गूंजा मणिपुर कांड, जमकर लगे आरोप-प्रत्यारोप

31

vidhan-sabha-chhattisgarh

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र (CG Monsoon Session 2023) में शुक्रवार को विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करते हुए पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जब प्रदेश का युवा नंगा होकर सड़क पर आता है तो सरकार नंगी हो जाती है। वहीं सरकार गूंगी, बहरी और अंधी हो जाती है।

इस बीच मंत्री अमरजीत भगत ने आपत्ति जताई और कहा कि सरकार के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना ठीक नहीं है। मंत्री रवींद्र चौबे ने भी कहा कि सरकार के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। उन्होंने इसे सदन के रिकॉर्ड से हटाने का अनुरोध किया, जिस पर स्पीकर ने कहा कि ऐसे शब्दों को हटा दिया जाएगा।

विधायक ने दी सफाई

विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं सरकार को नपुंसक नहीं कहना चाहता। 100 जवान नग्न थे, केवल 29 गिरफ्तार किये गये। इस पर फिर हंगामा हो गया. लोकतंत्र की हत्यारी गूंगी बहरी सरकार के सामने आज युवा बेबस हैं और उन्हें नग्न होकर बेबस होकर विरोध करना पड़ रहा है। इस पर सत्ता पक्ष ने बीजेपी को मणिपुर की याद दिलाई. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अनुसूचित जाति समाज आपको माफ नहीं करेगा। युवा ऐसा करने को क्यों मजबूर हुए?

ये भी पढ़ें..कांकेर में बारिश से गंगरेल बांध का बढ़ा जलस्तर, मुरूमसिल्ली बांध को बरसात का…

आपस में भिड़े भगत व अजय चंद्राकर

इसके बाद मंत्री भगत ने आसंदी से अगले सदस्य को चर्चा में बुलाने को कहा। इस दौरान विधायक अजय चंद्राकर ने आरोप लगाया कि सरकार आसंदी को निर्देश दे रही है। अग्रवाल ने कहा कि यह सरकार अंग्रेजों से भी बदतर है जिसने युवाओं को जेल भेजा। अग्रवाल ने कहा कि अनुसूचित जाति समाज आपको माफ नहीं करेगा। युवा ऐसा करने को क्यों मजबूर हुए? मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि आपके राज में फर्जी नियुक्तियां हुई हैं।

बृजमोहन ने उठाया पुलिस में रिक्तियों का मामला

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि टाइपिंग पास परीक्षा जरूरी है लेकिन पांच साल में परीक्षा नहीं हुई। पांच हजार पुलिसकर्मियों के पद खाली हैं। अफसरों के बच्चे पीएससी में चयनित हो रहे हैं, मेहनती युवा ठगे जा रहे हैं। मंत्री अमरजीत भगत ने चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी सरकार में तो काम नहीं हुआ, हमारी सरकार में तो सब कुछ करा सकते हैं। इस पर अग्रवाल ने कहा कि हमाम में सब नंगे हैं, व्यक्तिगत हमले न करें। उन्होंने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार के नये आयाम स्थापित कर रही है। कोयला घोटाला, भर्ती घोटाला, जमीन घोटाला, ये सरकार घोटालों की सरकार बन गयी है। यहां तुगलक शासन चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)