CG: श्रम मंत्री ने शुरू की श्रमिक पेंशन सहायता योजना, खातों में आएंगे इतने रुपये

10

रायपुर (CG): श्रम मंत्री सह अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल लखन लाल देवांगन ने गुरुवार को नवा रायपुर संभाग मुख्यालय कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप उन्होंने श्रमिकों के कल्याण और उनके बेहतर जीवनयापन के लिए सरकार की मंशा के अनुरूप निर्माण श्रमिकों के लिए पेंशन योजना शुरू की। यह योजना आज प्रारंभ की गई है, जिसमें पात्र निर्माण श्रमिकों को पेंशन राशि सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की जाएगी।

बोर्ड द्वारा संचालित “मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना” के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को आजीवन 1500 रूपये प्रतिमाह पेंशन दिये जाने का प्रावधान है, यदि ऐसे पेंशनभोगी निर्माण श्रमिक जो ऐसी स्थिति में निर्माण श्रमिक के आश्रित (पति/पत्नी) को 750 रुपये मासिक पेंशन देने का प्रावधान है।

यह भी पढ़ेंः-CG: नक्सली इलाकों से पहली बार रायपुर आए आदिवासी युवाओं से मिले सीएम

कोचिंग के लिए बच्चों का हो रहा पंजीकरण

इसी प्रकार, “निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना” के तहत निर्माण श्रमिकों को स्वयं या उनके आश्रित बच्चों को व्यापम, पीएससी, रेलवे भर्ती द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पंजीकृत किया जाता है। इस योजना का उद्घाटन और अनुबंध पर आज हस्ताक्षर किए गए हैं। अब प्रदेश में किसी भी निर्माण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा और रोजगार की कमी नहीं होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)