CG Election 2023: दूसरे चरण का मतदान खत्म, स्ट्रांग रूम में रखे गए ईवीएम

0
22

strong-room-seal

CG Election 2023: रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद मतदान दल ईवीएम मशीनों के साथ लौटने लगे हैं। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों को रखने की प्रक्रिया देर रात तक जारी रही। शनिवार को कलेक्टर, निर्वाचन अधिकारी और प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया।

गौरतलब है कि रायपुर के चारों विधानसभा क्षेत्रों आरंग, अभनपुर और धरसींवा विधानसभा क्षेत्रों से कई वोटिंग पार्टियां ईवीएम मशीनें लेकर स्ट्रांग रूम में पहुंचती रहीं। मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं अन्य सहायक अधिकारियों ने रातभर मतदान सामग्री शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार के स्ट्रांग रूम में एकत्रित की। शनिवार को अवकाश होने के कारण मतदान ड्यूटी से लौटने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को अब आराम करने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें..MP Election 2023 : एमपी में रिकॉर्डतोड़ वोटिंग, इंदौर में 73…

मशीनों के लिए कड़ी सुरक्षा

चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने स्ट्रांग रूम में रखी मशीनों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए स्थानीय पुलिस बल के साथ बड़ी संख्या में सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवानों को तैनात किया है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। तब तक प्रशासन का पूरा ध्यान ईवीएम मशीनों की सुरक्षा पर केंद्रित रहेगा। रायपुर जिले के आरंग, अभनपुर, धरसींवा सहित रायपुर के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम में जवान 24 घंटे पहरा देंगे। उनकी निगरानी लगातार 16 दिनों तक जारी रहेगी। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)