CG Election 2023: वोटिंग में धमतरी अव्वल, रिकाॅर्ड 86.65 प्रतिशत हुआ मतदान

0
25

cg-election-2023

CG Election 2023: धमतरी जिले में रिकार्ड 86.65 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें डाक मत पत्र एवं घर पहुंच मतदान मिला दें, तो जिले में कुल 87.16 प्रतिशत मतदान हुआ है। प्रदेश में सर्वाधिक मतदान धमतरी जिले में हुआ है। विधानसभा चुनाव 2018 के मतदान की तुलना में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कुरूद विधानसभा के 153, सिहावा के 90 और धमतरी के 47 मतदान केंद्रों में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है।

17 नवंबर को जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 753 मतदान केंद्रों में वोट डाले गए। जिले के कुल पांच लाख 38 हजार 945 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो डाले गए मतों का 86.65 प्रतिशत है। इसमें दो लाख 66 हजार 244 पुरुष एवं दो लाख 72 हजार 696 महिला मतदाता, पांच अन्य मतदाताओं ने मतदान किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और जिला पंचायत सीईओ तथा स्वीप नोडल अधिकारी रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में जिले में मतदाताओं को जागरूक करने विभिन्न स्वीप गतिविधियां आयोजित की गईं। इसके परिणामस्वरूप धमतरी जिला प्रदेश का सबसे अधिक मतदान वाला जिला बन गया।

डाक मतपत्र एवं घर से 3307 लोगों ने वोट डाला

जिले में डाक मतपत्र एवं घर से 3307 लोगों ने वोट डाला। डाक मतपत्र एवं घर से सिहावा विधानसभा में 986, कुरूद विधानसभा में 982 एवं धमतरी विधानसभा में 1339 लोगों ने मतदान किया। इस तरह कुल 3307 लोगों ने मतदान किया।

ये भी पढ़ें..CG Election 2023: इस मतदान केंद्र में केवल 5 वोटर डालते हैं वोट, जानें…

29 हजार 717 नए मतदाता जुड़े

मतदाता सूची में पुनरीक्षण का कार्य गंभीरता से किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप पूरे जिले में 29717 से अधिक नए मतदाता जुड़े। 18363 के नाम मतदाताओं के नाम सूची से काटे गए।

दिव्यांग मतदान केन्द्रों में भारी मतदान

जिले में तीन दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाए गये थे। सिहावा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 167 में वर्ष 2018 में 85.94 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस वर्ष 92.39 प्रतिशत वोट पड़े। इस तरह कुल 6.46 प्रतिशत वोट अधिक पड़े। विधानसभा क्षेत्र धमतरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 24 भोथीपार में वर्ष 2018 में 90.51 प्रतिशत था। इस वर्ष 92.26 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। मतदान वृद्धि का प्रतिशत 1.75 रहा। विधानसभा क्षेत्र कुरूद के भखारा में इस वर्ष 80.15 प्रतिशत मतदान हुआ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)