प्रदेश छत्तीसगढ़

CG Election 2023: सीएम भूपेश का बड़ा ऐलान, बोले- सरकार बनी तो महिलाओं को मिलेंगे 15 हजार रुपये

cm-bhupesh CG Election 2023: रायपुर: छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए यह दिवाली ऐतिहासिक बन गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को घोषणा की है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सभी महिलाओं को सालाना 15 हजार रुपये देगी। मुख्यमंत्री भूपेश ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज दिवाली के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ में मां लक्ष्मी की अपार कृपा हो। जिस तरह से माता लक्ष्मी ने पांच साल के लिए छत्तीसगढ़ की जनता को अपना आशीर्वाद दिया है और हमने "गढ़बो नवा छत्तीसगढ़" का अपना मिशन शुरू किया है। मेरा छत्तीसगढ़ समृद्ध हो, हम गरीबी का अभिशाप मिटाएं.. इसी संकल्प के साथ हमारी सरकार ने पांच साल काम किया है। आज देवारी के शुभ दिन पर हम अपनी माताओं-बहनों को और अधिक समृद्ध और सक्षम देखना चाहते हैं। इसलिए, आज देवारी के शुभ अवसर पर मैं घोषणा करता हूं कि आप कांग्रेस को वोट दें, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाएं, हम "छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना" शुरू करेंगे, जिसके तहत हम हर महिला को प्रति वर्ष 15,000 रुपये देंगे। ये भी पढ़ें..CG Election 2023: दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 253 उम्मीदवार करोड़पति मैं सभी माताओं-बहनों से कहना चाहता हूं कि आपको कहीं भी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है, न ही कोई फॉर्म भरने की जरूरत है। कांग्रेस सरकार बनाओ, सरकार खुद आपके घरों का सर्वे कराएगी। सब कुछ ऑनलाइन होगा और पैसा सीधे खाते में आएगा। किसी भी लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)