CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में गरमाई सियासत, BJP प्रत्याशी से मारपीट के बाद धरने पर बैठे समर्थक

18

cg-bjp-leader-brijmohan

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव से पहले ही राजधानी में सियासत गरमाने लगी है। पूर्व मंत्री और रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के साथ गुरुवार को कुछ युवकों ने धक्का-मुक्की और मारपीट की। घटना के बाद उनके समर्थकों ने बड़ी संख्या में कोतवाली थाने का घेराव कर लिया।

बताया जा रहा है कि बृजमोहन अग्रवाल मुस्लिम बहुल इलाके बैजनाथ पारा में प्रचार के लिए पहुंचे थे। वह मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड में प्रचार के लिए जनसंपर्क कर रहे थे। इसी दौरान एवरग्रीन मस्जिद के पास कुछ लोग बृजमोहन अग्रवाल के पास आये और वार्ड में घुसने को लेकर बहस करने लगे, जहां कुछ लोगों ने बृजमोहन अग्रवाल को धक्का देकर हमला कर दिया। इस मामले में बृजमोहन अग्रवाल ने मेयर एजाज ढेबर और भाई अनवर ढेबर के लोगों पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ेंः-CG Election 2023: चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त, जांच में जब्त किए गए 66…

घटना के बाद बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक कोतवाली थाने पहुंचे और थाने का घेराव किया. गुस्साए कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि इस वक्त थाने में हजारों लोगों की भीड़ मौजूद है. विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि जब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक सभी लोग थाने में बैठकर धरना देते रहेंगे.

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)