CG Election 2023: बेमेतरा: भारत एक लोकतंत्र है जहां 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के मतदाताओं को किसी भी चुनाव में वोट देने और अपने पसंदीदा उम्मीदवार को चुनने का स्वतंत्र अधिकार है। भारत निर्वाचन आयोग ने एक कदम आगे बढ़कर 80 वर्ष से अधिक उम्र और 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घर से मतदान करने की सुविधा प्रदान की है। जिले की तीनों विधानसभाओं में आम चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है।
शुक्रवार को 80 वर्ष से अधिक उम्र के 16 बुजुर्ग और दो दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान किया। जिला मुख्यालय के मतदान दल के अधिकारी व कर्मचारी वोट डालने के लिए संबंधित मतदाताओं के घर के लिए रवाना हो गये। मतदान दल के साथ माइक्रो ऑब्जर्वर भी शामिल थे। दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूर्ण पारदर्शी प्रक्रिया के साथ मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करायी गयी। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने अपने परिवार के साथ मतदान दल और चुनाव आयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें..CG Election 2023: चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त, जांच में जब्त किए गए 66…
जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 80 वर्ष से अधिक उम्र के 4021 बुजुर्ग मतदाता हैं। इसमें महिला बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 2548 और पुरुष बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 1473 है। सबसे ज्यादा महिला बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 1007 विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ में है। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3345 है, जिसमें दिव्यांग महिलाओं की संख्या 1298 है, जबकि दिव्यांग पुरुष मतदाताओं की संख्या 2047 है। इनमें से केवल दो दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान किया, शेष 3343 दिव्यांग मतदाता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)