CG: महतारी वंदन सम्मेलन में महिलाओं के खातों में ट्रांसफर करेंगे सीएम

0
41

रायपुर (CG): अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के अवसर पर 7 मार्च को प्रातः 11 बजे राजधानी रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों, ब्लॉक मुख्यालयों एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन सम्मेलन के रूप में महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य मुख्यालय, जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय और शहरी निकायों में आयोजित कार्यक्रमों से सीधे ऑनलाइन जुड़कर लोगों को संबोधित करेंगे और लाभार्थियों से बात करेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे और महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश के सभी पात्र विवाहित महिला हितग्राहियों के खाते में पहली बार राशि का अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री साय लाभार्थियों से बात कर योजना के लाभ पर चर्चा करेंगे। महिलाओं के खाते में राशि का भुगतान ऑनलाईन डी.बी.टी. मोड के माध्यम से किया जाएगा। इस मौके पर छत्तीसगढ़ को बाल विवाह से मुक्त कराने का अभियान भी चलाया जाएगा।

70 लाख से ज्यादा महिलाओं को होगा फायदा

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करते हुए राज्य सरकार ने 1 मार्च 2024 से प्रदेश में नई महतारी वंदन योजना लागू की है। 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाएंगे। इस तरह महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपये मिलेंगे। योजना के तहत 7 मार्च को पहली बार सहायता दी जाएगी। इससे 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को फायदा होगा।

यह भी पढ़ेंः-बिलासपुर व रायगढ़ से भी चलेंगी Ayodhya Special Trains, सीएम ने की घोषणा

अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी

महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। विभाग की संचालक तूलिका प्रजापति ने महतारी वंदन सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सभी कलेक्टरों, जिला कार्यक्रम अधिकारियों और जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये हैं। निर्देशों में राज्य में कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए सभी जिला मुख्यालयों, ब्लॉक मुख्यालयों और शहरी निकायों को राज्य मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ने के लिए कहा गया है। इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों, शहरी निकायों के प्रतिनिधियों एवं पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)