CG: बजट को सीएम ने बताया विकासपरक, बोले- GYAN पर फोकस

0
7

CG News: छत्तीसगढ़ के वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि यह आने वाले कई वर्षों तक छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा और दशा तय करने वाला बजट है। यह बजट राज्य का राजस्व बढ़ाने वाला बजट है।

पत्रकारों द्वारा बजट पर पूछे गए सवाल पर साई ने कहा कि इस बजट में कोई नया कर प्रस्ताव नहीं है और न ही मौजूदा करों की दरें बढ़ाने का कोई प्रस्ताव है। यह बजट सभी वर्गों का समावेशी विकास सुनिश्चित करने वाला और विकसित छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने वाला बजट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के लक्ष्य को हासिल करने में अमृतकाल का छत्तीसगढ़ अग्रणी भूमिका निभाएगा।

ये भी पढ़ें..CG News: आज अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेगी साय सरकार, रोजगार पर रहेगा फोकस

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बजट में हमारा फोकस GYAN यानी गरीब, युवा, अन्नदाता किसान और महिला सशक्तिकरण पर है। बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। यह बजट हमारी सरकार का विजन डॉक्यूमेंट भी है, जो छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास के विजन को दर्शाता है। हमारा प्रयास आने वाले पांच वर्षों में राज्य की जीडीपी को दोगुना करने का होगा। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद और वित्त सचिव अंकित आनंद भी मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)