CG Chief Minister in Raigarh today: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज (बुधवार) रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय रायगढ़ में आयोजित रोड-शो कार्यक्रम और अग्रोहा धाम के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, ओपी चौधरी समेत विधायक, बीजेपी और कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री शामिल होंगे।
अग्र समाज द्वारा निर्मित धर्मशाला देश की सबसे बड़ी धर्मशाला होगी। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रदेश व अन्य राज्यों से समाज के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी व समाज के लोग पहुंचेंगे। सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री साय पहली बार रायगढ़ आएंगे। यह पहली बार होगा जब कोई लोकसभा अध्यक्ष शहर में पहुंचेगा।
दोपहर 2:40 बजे पहुंचेंगे रायगढ़
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दोपहर 2:40 बजे रायगढ़ पहुंचेंगे। दोपहर 3.15 बजे से कबीर चौक रायगढ़ से रोड शो कार्यक्रम में शामिल होंगे। रोड शो बीजेपी कार्यालय तक पहुंचेगा। मुख्यमंत्री शाम 4.55 बजे सर्किट हाउस आएंगे। यहां से शाम 5.45 बजे श्री अग्रोहा धाम रायगढ़ में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: नए साल पर सरकार का बड़ा तोहफा, 5 साल तक गरीब परिवारों को…
प्रमुख लोगों से मिलेंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
मुख्यमंत्री रात्रि 8 बजे होटल ट्रिनिटी ग्रांड रायगढ़ में पत्रकारों एवं वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम रायगढ़ में ही होगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दोपहर 2:30 बजे चार्टर्ड विमान से रायगढ़ पहुंचेंगे। दोपहर 2.30 बजे से शाम 6 बजे तक लोकसभा अध्यक्ष सर्किट हाउस में कुछ प्रमुख लोगों से मुलाकात करेंगे। बिरला शाम 6 से 8 बजे तक अग्रोहाधाम के उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। रात्रि 8.15 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)