Home उत्तर प्रदेश HPV टीका: गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से लड़ने की दिशा में बड़ा कदम

HPV टीका: गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से लड़ने की दिशा में बड़ा कदम

hpv-vaccination-camp-kmgu-lucknow

HPV vaccination camp , लखनऊः भारत में महिलाओं में दूसरा सबसे प्रमुख कैंसर है। वहीं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर (Cervical cancer) को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU lucknow) के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग ने इनर व्हील क्लब के सहयोग से एक मुफ्त टीकाकरण शिविर का आयोजन किया।

HPV टीकाकरण सबसे प्रभावी तरीका

शिविर का उद्घाटन केजीएमयू की कुलपति, प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने किया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि गर्भाशय ग्रीवा कैंसर एक रोकथाम योग्य कैंसर है और human papilloma viruses (HPV) टीकाकरण इसके लिए सबसे प्रभावी तरीका है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की दर को कम करने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे। इस शिविर में विशेष बात यह रही कि युवा लड़कियों को भारत का पहला स्वदेशी एचपीवी टीका लगाया गया। इसके अलावा, सभी लड़कियों के लिए निःशुल्क रक्त परीक्षण (सीबीसी) की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।

ये भी पढ़ेंः- Haryana Elections: कांग्रेस प्रत्याशी को कोर्ट से झटका, सरेंडर या गिरफ्तारी का आदेश

डॉ. अंजू अग्रवाल ने बताया खतरे को कम करने के उपाए

केजीएमयू (KGMU) के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के प्रमुख, डॉ. अंजू अग्रवाल ने बताया कि गर्भाशय ग्रीवा कैंसर (Cervical cancer) के खतरे को कम करने के लिए नियमित जांच और एचपीवी (HPV) टीकाकरण बेहद जरूरी हैं। हमारी यह पहल युवा लड़कियों को इस कैंसर से बचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। शिविर में कुल 100 लड़कियों को टीका लगाया गया। केजीएमयू के अधिकारियों ने बताया कि वे इस तरह के शिविरों का आयोजन नियमित रूप से करते रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को जागरूक किया जा सके और उन्हें इस कैंसर से बचाया जा सके।

रिपोर्ट- पवन सिंह चौहान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version