spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशBhopal News : मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को मिला "इनोवेशन विथ...

Bhopal News : मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को मिला “इनोवेशन विथ इंपैक्ट” अवार्ड

Bhopal News : मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को राष्ट्रीय स्तर पर “इनोवेशन विथ इम्पैक्ड – चैलेंज्ड स्टेट्स” श्रेणी में प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है। यह पुरस्कार इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय 18वीं इंडिया एनर्जी समिट एंड 12वां इनोवेशन विथ इंपैक्ट अवार्डस फॉर डिस्कॉम्स कार्यक्रम में बुधवार की रात प्रदान किया गया। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निदेशक सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने कंपनी की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया।

जनसम्पर्क अधिकारी ने दी जानकारी

जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, कार्यक्रम में निदेशक (वाणिज्य) सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने “द डिस्कॉम्स ऑफ द फ्यूचर” विषय पर प्रथम वक्ता के रूप में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किये जा रहे इनोवेटिव कार्यों के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया। समारोह में उपस्थित प्रतिभागियों ने मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उपभोक्ता हित में किए जा रहे नवाचार की सराहना की।

ये भी पढ़ें : ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म के प्रमोशन के लिए पटना पहुचेंगे Vikrant Massey 

Bhopal News : ऊर्जा मंत्री ने कार्मिकों को दी बधाई 

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा मनु श्रीवास्तव एवं मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने “इनोवेशन विथ इंपैक्ट” श्रेणी के अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार मिलने पर कंपनी के सभी कार्मिकों को बधाई दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें