Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशHoli Special Trains: होली पर वेटिंग से राहत देने के लिये स्पेशल...

Holi Special Trains: होली पर वेटिंग से राहत देने के लिये स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, चेक करें रूट

holi-special-trains
Railway will run special trains to give relief from waiting on Holi

मुंबई: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेल ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर/मडगांव, पुणे-दानापुर/अजनी/करमली और पनवेल-करमली के बीच 34 अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेल द्वारा मुंबई और जयनगर के बीच 6 होली स्पेशल की घोषणा के साथ, इस वर्ष घोषित होली स्पेशल की कुल संख्या 90 (मध्य रेल 84 और पूर्व मध्य रेल 6) हो गई है। मध्य रेल पहले ही मुंबई और सुरतकल के बीच 6 होली स्पेशल चलाने की घोषणा कर चुका है। मध्य रेल मुंबई मंडल के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 34 होली विशेषों का विवरण नीचे दिया गया है।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (4 सेवाएं) : 01043 विशेष लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 02.03.2023 एवं 05.03.2023 को (2 ट्रिप) 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार 01044 विशेष समस्तीपुर से दिनांक 03.03.2023 एवं 06.03.2023 (02 ट्रिप) को 23.20 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों को कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में तीन एसी-2 टीयर, तीन एसी-3 टीयर, 4 द्वितीय श्रेणी सीटिंग और 9 सामान्य द्वितीय श्रेणी सीटिंग की संरचना की गई है, जिसमें एक सामान सह गार्ड की ब्रेक वैन और एक जनरेटर वैन शामिल है।

पुणे-दानापुर साप्ताहिक होली स्पेशल (2 सेवाएं) : 01123 विशेष दिनांक 04.03.2023 को पुणे से 19.55 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार 01124 विशेष दानापुर से दिनांक 06.03.2023 (1 ट्रिप) को 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.45 बजे पुणे पहुंचेगी। इन ट्रेनों को दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में दो एसी 2-टियर, 6 एसी 3-टियर, 10 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी सहित 2 सामान सह गार्ड ब्रेक वैन की संरचना की गई है।

पुणे-अजनी साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट स्पेशल (6 सेवाएं) : 01443 विशेष दिनांक 28.02.2023 से 14.03.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को पुणे से 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.50 बजे अजनी पहुंचेगी। इसी प्रकार 01444 विशेष दिनांक 01.03.2023 से 15.03.2023 तक प्रत्येक बुधवार को अजनी से 19.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी। इन ट्रेनों को दौंड कॉर्ड लाइन, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, नंदुरा, अकोला, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में 13 एसी-3 टीयर, एक सामान सह गार्ड की ब्रेक वैन और एक जेनरेटर कार की संरचना की गई है।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मडगांव साप्ताहिक स्पेशल (6 सेवाएं) : 01459 विशेष लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 26.02.2023 से 12.03.2023 तक प्रत्येक रविवार को 22.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.30 बजे मडगांव पहुंचेगी। इसी प्रकार 01460 विशेष दिनांक 27.02.2023 से 13.03.2023 तक मडगांव से प्रत्येक सोमवार को 11.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 23.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों को ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सवार्दा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमली स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में एक एसी 2 टीयर, तीन एसी -3 टीयर, 8 शयनयान श्रेणी और 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी की संरचना की गई है, जिसमें 2 सामान सह गार्ड की ब्रेक वैन शामिल हैं।

पुणे-करमली साप्ताहिक स्पेशल (8 सेवाएं) : 01445 विशेष पुणे से दिनांक 24.02.2023 से 17.03.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को 17.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.30 बजे करमली पहुंचेगी। इसी प्रकार 01446 विशेष दिनांक 26.02.2023 से 19.03.2023 तक प्रत्येक रविवार को करमाली से 09.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 23.35 बजे पुणे पहुंचेगी। इन ट्रेनों को लोनावला, कल्याण, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सवारदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में एक एसी 2 टीयर, चार एसी -3 टीयर, 11 स्लीपर क्लास और 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी की संरचना की गई है, जिसमें 2 सामान सह गार्ड की ब्रेक वैन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें..बाबरी मस्जिद मामलाः देश में सीरियल बम धमाका मामले में टाडा कोर्ट में अंतिम बयान दर्ज

पनवेल-करमाली साप्ताहिक विशेष (8 सेवाएं) : 01447 साप्ताहिक विशेष दिनांक 25.02.2023 से 18.03.2023 तक प्रत्येक शनिवार को पनवेल से 22.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.30 बजे करमली पहुंचेगी। इसी प्रकार 01448 विशेष दिनांक 25.02.2023 से 18.03.2023 तक प्रत्येक शनिवार को करमाली से 09.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 20.15 बजे पनवेल पहुंचेगी। इन ट्रेनों को रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सावरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम स्टेशनाें पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में एक एसी 2 टीयर, चार एसी -3 टीयर, 11 शयनयान श्रेणी और 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी की संरचना की गई है, जिसमें 2 सामान सह गार्ड की ब्रेक वैन शामिल हैं।

विशेष ट्रेन. संख्या 01043, 01123, 01443/01444, 01459/01460 और 01447/01448 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर दिनांक 24.02.2023 को शुरू होगी और 01445/01446 के लिए सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर पहले से ही शुरू है। विशेष ट्रेनों के हाॅल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें