दिसंबर तक 8 करोड़ से अधिक किसानों का डाटाबेस तैयार करेगी केन्द्र सरकार

0
50

नई दिल्ली: केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि केन्द्र सरकार दिसंबर महीने तक 8 करोड़ किसानों का डाटाबेस तैयार कर लेगी। तोमर ने सोमवार को मुख्यमंत्रियों व कृषि मंत्रियों की एक वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक 5.5 करोड़ किसानों का डाटाबेस तैयार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए कृषि को आत्मनिर्भर बनाना जरूरी है।

मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा, रोजगार के साधन बढ़ेंगे, रोजगार में वृद्धि होगी और अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि आज कृषि को अधिकाधिक ज्ञान-विज्ञान व तकनीक से जोड़ने की आवश्यकता है और इस दिशा में केन्द्र सरकार डिजिटल एग्रीकल्चर का कांसेप्ट लाई है। इसके माध्यम से पारदर्शिता आ रही है, जिसका उदाहरण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम- किसान) स्कीम है। इस योजना के तहत अभी तक 11.37 करोड़ किसानों को 1.58 लाख करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक खातों में (डीबीटी) जमा कराए जा चुका है।

यह भी पढे़ंः-भारत की जीडीपी में तेजी की संभावना, देखिए क्या कहती है रिपोर्ट

उल्लेखनीय है कि करीब एक दर्जन राज्यों के मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, मुख्य सचिव और कृषि विभागों के वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक शामिल हुए। जिन्होंने भारत सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों में सहयोग की बात कही और अपने विभिन्न सुझाव दिए, वहीं राज्यों में पेश आ रही कठिनाइयों से केन्द्र सरकार को अवगत कराया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)