Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशकेंद्र सरकार ने अजमेर भेजे मेडिकल ऑक्सीजन बनाने वाले तीन जनरेटर

केंद्र सरकार ने अजमेर भेजे मेडिकल ऑक्सीजन बनाने वाले तीन जनरेटर

अजमेरः केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए इंग्लैण्ड से आयातित तीन ऑक्सीजन जनरेटर अजमेर के जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं चिकित्सालय को भेजे हैं। इन जनरेटरों के अजमेर पहुंचने से अजमेर के लिए प्रतिदिन तीन सौ ऑक्सीजन सिलेण्डरों की आपूर्ति की व्यवस्था संभव हो सकेगी। यह जनरेटर सीधे हवा से प्रतिदिन पांच सौ लीटर ऑक्सीजन बनाने में सक्षम है। इस तरह एक जनरेटर प्रतिदिन करीब सौ सिलेण्डर मेडिकल ऑक्सीजन को रिफिल कर सकेगा।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने आसाम के चिराग मेडिकल काॅले, राजस्थान के झालावाड मेडिकल काॅलेज के लिए भी तीन तीन ऑक्सीजन जनरेटर भेजे हैं। राजस्थान सरकार ने भी जवाहर लाल नेहरू हाॅस्पिटल के लिए हाल ही में 25 ऑक्सीजन कंसटे्रटर भिजवाए हैं। वहीं अमेरिका में रहने वाले भारतीयों ने अपने मेडिकल शिक्षण संस्थान जहां से उन्होंने एमबीबीएस की शिक्षा अर्जित की थी। संकट के समय सहायता के रूप में भी ऑफिस जा कंसट्रेटर भिजवाएं हैं। इन सब के बावजूद अजमेर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव और संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए आक्सीजन की उपलब्धता और वेंटीलेटर बैड की उपलब्धता नाकाफी ही साबित हो रही है। संभाग का सबसे बड़ा चिकित्सा संस्थान होने के कारण संभाग भर से मरीज अजमेर पहुंच रहे हैं। हालात है कि यहां उनके एडमीशन की संभावनाएं ऑक्सीजन और वैंटीलेटर पंलगों की वस्तुस्थिति को देखते हुए क्षीण हो जाती है। अधिकांश पीड़ितों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। अजमेर का निजी क्षेत्र का एक मात्र चिकित्सा संस्थान मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में कोविड पीड़ित गंभीर रोगियों को विगत एक सप्ताह से अधिक समय से भर्ती ही नहीं किया जा रहा है। ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं होने के कारण यहां रोगी भर्ती नहीं किए जा रहे हैं जबकि हाॅस्पिटल में 100 से अधिक कोविड रोगियों को देखने से संबंधित अन्य साधन संसाधन मौजूद हैं। जिला प्रशासन एवं हाॅस्पिटल के निजी सोर्सेज से जो ऑक्सीजन उपलब्ध हो पा रही है उससे नाॅन कोविड पूराने भर्ती करीब 40 रोगियों की जरूरत ही पूरी हो पा रही है।

यह भी पढ़ेंःकोरोना मामलों में वृद्धि के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने 24 मई…

पुलिस ने निकाला अजमेर में मोटर साइकिल पर फ्लैग मार्च
सोमवार को लॉकडाउन के जरिए पूरे संभाग पर संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रभावी सख्ती अमल में लाई जा रही है। संभागीय आयुक्त डॉ. वीणा प्रधान ने जहां लॉकडाउन को लेकर प्रशासनिक व्यवस्थाओं का आंकलन किया वहीं अजमेर रेंज के आईजी डॉ. एस. सेंगाथिर ने संभाग में लॉकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था व नियमों की सख्ती से पालन कराने के पुलिस को निर्देश दिए। अजमेर शहर में जिला पुलिस प्रशासन ने लोगों को कोरोना काल में लाॅकडाउन के चलते घरों में ही रहने, आवश्यक गाइडलाइन का पालन करने तथा पुलिस की सख्ती के प्रति लोगों तक जानकारी देने के उद्देश्य से मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से फ्लैग मार्च निकाला।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें