देश को आर्थिक बर्बादी की तरफ धकेल रही केन्द्र सरकार : कुलदीप बिश्नोई

53

हिसारः कांग्रेस केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार देश को आर्थिक बर्बादी की ओर धकेल रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से केन्द्र सरकार फैसले ले रही है, हैरानी नहीं होनी चाहिए कि आने वाले समय में देश के हालात आपात स्थिति में पहुंच सकते हैं, क्योंकि जिस देश की बैंकिंग प्रणाली ध्वस्त हो जाए, उस देश में भीषण आर्थिक संकट आता है।

शनिवार को एक बयान में कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कुछ समय पहले तक देश में 27 राष्ट्रीयकृत बैंक थे, जो भाजपा की निजीकरण की नीतियों से 12 रह गए हैं और इन पर भी निजीकरण की तलवार लटकी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था। जिन सरकारी संस्थानों को कांग्रेस ने बड़ी मेहनत से खड़ा किया था, उन सभी सरकारी संस्थानों, पीएसयू को भाजपा अपने कार्पोरेट मित्रों के हवाले कर रही है।

यह भी पढ़ेंः-राष्ट्रीय पक्षी मोर का पुलिस ने राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार

भाजपा बैंक, एलआईसी, रेलवे, शिक्षा व कृषि को निजी हाथों में देकर देश को आर्थिक बर्बादी की तरफ धकेल रही है। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हरियाणा में सरकारी स्कूलों की दयनीय हालत को दुरूस्त करने की बजाय सरकार ने 1057 स्कूलों को ही बंद करने का फरमान सुना दिया है।