राजनीति

पहाड़ समस्या पर इस दिन होगी केंद्र की त्रिपक्षीय बैठक, सांसद राजू बिष्ट ने जताई समाधान की उम्मीद

सिलीगुड़ी: पहाड़ के मुद्दे पर 12 अक्टूबर को दिल्ली में गृह मंत्रालय द्वारा बुलाई गई त्रिपक्षीय बैठक में पहाड़ समस्या का संविधान के अंतर्गत स्थाई समाधान चाहने वालों का स्वागत है। दिल्ली से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए उक्त बातें कही।

बागडोगरा एयरपोर्ट से अपने संसदीय क्षेत्र दार्जिलिंग रवाना होने से पहले राजू बिष्ट ने देशवासियों को नवरात्रि - दुगोत्सव की शुभकामना प्रेषित की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहाड़ की समस्या का स्थाई राजनीतिक समाधान के लिए गृह मंत्रालय ने 12 अक्टूबर शाम 4 बजे दिल्ली में त्रिपक्षीय बैठक बुलाई है। जिसकी अगुवाई खुद गृह मंत्री करेंगे। उन्हे उम्मीद है कि यह बैठक सफल रहेगी। उन्होंने कहा कि यह त्रिपक्षीय बैठक पहाड़- तराई- डुआर्स की जनताओं के लिए खुशखबरी लाएगी।

यह भी पढ़ेंः-ये है दुनिया का सबसे अनोखा पक्षी जो कभी जमीन पर नहीं रखता पैर, बेहद खास है वजह

वहीं, उन्होंने कहा कि गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) के लिए नहीं बल्कि पहाड़ के स्थाई राजनीतिक समाधान के लिए बुलाई गई है। इसलिए बैठक में जो भारतीय संविधान पर विश्वास रखते हैं और संविधान के तहत पहाड़ की समस्या का स्थायी समाधान चाहती हैं, उनका स्वागत है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)