काॅमर्स के छात्रों के लिए खुशखबरी, नवा रायपुर में बनेगा ’सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’

12

centre-of-excellence-to-be-built-in-nava-raipur

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर में कॉमर्स स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए ‘वर्ल्ड क्लास सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ की स्थापना के लिए ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया‘ (The Institute of Chartered Accountants of India) को पांच एकड़ जमीन देने की घोषणा की है। उत्कृष्टता केंद्र आईसीएआई द्वारा स्थापित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने रविवार को यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आईसीएआई के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन “उत्कर्ष” के दूसरे दिन सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट किसी भी राज्य और देश की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट व्यापार, व्यवसाय और उद्योग के दर्पण की तरह होते हैं, जो उनकी वास्तविक आर्थिक स्थिति को दिखाने का काम करते हैं और उनका मार्गदर्शन कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में अपना योगदान देते हैं।

5 एकड़ जमीन पर बनेगा इंस्टीट्यूट

सम्मेलन के दौरान इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (The Institute of Chartered Accountants of India) के प्रतिनिधियों द्वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गयी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी क्षेत्र की प्रगति के लिए एक अच्छा माहौल बनाना जरूरी है। आईसीएआई नवा रायपुर में एक विश्व स्तरीय संस्थान स्थापित करना चाहता है, जिसके लिए राज्य सरकार पांच एकड़ जमीन देगी।

ये भी पढ़ें..8 अगस्त तक फिर जेल भेजी गईं आईएएस रानू साहू, जानें पूरा मामला

चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए अच्छी संभावनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि तेजी से बढ़ते राज्य छत्तीसगढ़ में चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए अच्छी संभावनाएं हैं। राज्य सरकार की नीतियों के कारण पिछले पौने पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ में कृषि, उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में उत्साहजनक माहौल बना है। राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति से नए उद्योग शुरू हुए हैं। छत्तीसगढ़ में खेती आज एक लाभ का व्यवसाय बन गया है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के प्रथम कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एवं गौहाटी उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रमेश सूरजमल गर्ग, आईसीएआई के उपाध्यक्ष रंजीत कुमार अग्रवाल एवं सेंटर काउंसिल के सदस्य विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने द इंस्टीट्यूट (The Institute of Chartered Accountants of India) द्वारा प्रकाशित पत्रिका का विमोचन किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न स्थानों से आए सीए के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)