Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशऑक्सीजन टैंकर जल्द मुहैया कराने को केंद्र ने यूपी सरकार को सौंपा...

ऑक्सीजन टैंकर जल्द मुहैया कराने को केंद्र ने यूपी सरकार को सौंपा हवाई जहाज

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुरोध पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑक्सीजन टैंकर तत्काल मुहैया कराने के लिए शनिवार को एक हवाई जहाज उत्तर प्रदेश को उपलब्ध कराया है। हवाई जहाज से एक उड़ान में 2 खाली टैंकर बोकारो पहुंचेगा और भरे हुए टैंकर को बोकारो से लखनऊ ट्रेन के जरिये लाया जायेगा। सीएम ने कहा कि इससे प्रदेष में आक्सीजन मुहैया कराने में तेजी आएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कोविड पॉजिटिव होने और डाक्टरों के आराम करने की सलाह को दरकिनार कर प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर खुद युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं। वे कोरोना से जुड़े सभी ऑपरेशन सिस्टम को स्वयं नजर बनाये हुए हैं। गौरतलब है कि ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने आपात तैयारी के तहत ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई है।

यह भी पढ़ेंःग्लेशियर टूटने से चपेट में आया बीआरओ कैंप, आठ शव बरामद,…

बोकारो के स्टील प्लांट से पहली खेप लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस शनिवार को लखनऊ पहुंची। इस एक्सप्रेस से तीन टैंकरों में 60 हजार लीटर लिक्विड ऑक्सीजन पहुंचा है। इसके वितरण के लिए शासन व प्रशासन की ओर से मॉनिटिरिंग सेल गठित किया गया है। जिसके जरिये मांग पर हॉस्पिटलों में आपूर्ति की जा रही है। इतना ही नहीं सीएम योगी के निर्देश पर कोरोना काल में दवाओं तथा ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने धरपकड़ तेज कर दी है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें