कोलकाताः केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) और पश्चिम बंगाल औषधि नियंत्रण निदेशालय (West Bengal Directorate of Drugs Control) की संयुक्त जांच में कोलकाता में एक थोक विक्रेता के परिसर से 6.6 करोड़ रुपये की नकली दवाएं जब्त (Fake medicines seized) की गई हैं। जांच के दौरान थोक विक्रेता फर्म ‘Care and Cure for You’ की मालिक एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई CDSCO के पूर्वी क्षेत्र के औषधि निरीक्षक द्वारा की गई, जिसकी पुष्टि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने की है।
अलग-अलग देशों के मिले लेबलः CDSCO
छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में कैंसर, मधुमेह और अन्य बीमारियों की दवाएं मिलीं, जिन पर आयरलैंड, अमेरिका, तुर्की और बांग्लादेश जैसे विभिन्न देशों में निर्मित होने का लेबल लगा था। हालांकि, इन दवाओं के भारत में आयात के कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए, जिसके कारण इन्हें नकली घोषित कर दिया गया। जांच दल को खाली पैकेजिंग सामग्री भी मिली, जिससे इन दवाओं की प्रामाणिकता पर और सवाल खड़े हो गए।
मंत्रालय ने दी जानकारी
जब्त की गई दवाओं का कुल बाजार मूल्य करीब 6.6 करोड़ रुपये आंका गया है। इन दवाओं के नमूने गुणवत्ता परीक्षण के लिए भेजे गए हैं, जबकि शेष मात्रा को CDSCO की सुरक्षित हिरासत में रखा गया है।
यह भी पढ़ेंः-आठ सालों में UP Police ने गढ़े की कीर्तिमान, खौफ में जी रहे अपराधी
मंगलवार को कोर्ट ने गिरफ्तार महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया और आगे की पूछताछ की अनुमति दे दी। मामले की गहन जांच चल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस कार्रवाई को नकली और घटिया दवाओं के प्रसार के प्रति अपनी जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा बताया है। मंत्रालय ने कहा कि यह कदम जनता की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)