देश Featured दिल्ली करियर

CBSE ने जारी 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की डेटशीट, 15 फरवरी से शुरु होंगे एग्जाम

board-exams CBSE Date Sheet 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbse.gov.in पर कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए टाइम टेबल जारी कर दी है। CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी 10 अप्रैल को समाप्त होंगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं करीब 55 दिनों तक चलेंगी। आमतौर पर डेटशीट बोर्ड परीक्षा के पहले दिन से लगभग 1 से 1.5 महीने पहले जारी की जाती है।

सुबह 10.30 बजे से शुरू होंगी परीक्षाएं

बता दें कि CBSE बोर्ड परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी, जो सुबह 10:30 बजे शुरू होंगी और दोपहर 1:30 बजे समाप्त होंगी। दरअसल पहले बोर्ड ने डेटशीट जारी किए जाने की तिथि का औपचारिक ऐलान नहीं किया था, लेकिन पूर्व वर्षों के पैटर्न के आधार पर दावा किया जा रहा था कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं टाइम-टेबल 2024 को कभी भी जारी कर सकता है। ऐसे में अब जबकि टाइम-टेबल जारी कर दिया गया है, छात्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। ये भी पढ़ें..Disha Salian Death Case: सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत के खुलेंगे नए राज ! अब SIT करेगी जांच

साल में दो बार परीक्षा देना नहीं होगा अनिवार्य

गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा 15 फरवरी, 2024 से कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने की जानकारी आधिकारिक तौर पर अकादमिक कैलेंडर के माध्यम से घोषित की गई थी। आमतौर पर सीबीएसई डेटशीट परीक्षा शुरू होने की तारीख से 1 से 1.5 महीने पहले जारी की जाती है। इससे पहले इस साल की शुरुआत में, शिक्षा मंत्रालय ने घोषणा की थी कि शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से शुरू होकर कक्षा 10 और 12 के लिए बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी। वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पुष्टि की है कि छात्रों के लिए साल में दो बार कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा देना अनिवार्य नहीं होगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)