नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए है। इस बार 87.33 प्रतिशत छात्र सफल रहे। CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी। लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों के मुकाबले 6 फीसदी अधिक रहा। 90.68% लड़कियां और 84.67% लड़के पास हुए हैं। वहीं देशभर में त्रिवेंद्रम रीजन बारहवीं बोर्ड रिजल्ट के मामले में टॉप रहा। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट https://results.cbse.nic.in से देख सकते है।
आपको बता दें कि इस बार देशभर में 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इस साल CBSE कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए देशभर के सभी राज्यों से पंजीकृत छात्रों की कुल संख्या 16,96,770 थी। इनमें से 7,45,433 छात्र और 9,51,332 छात्राएं शामिल थीं।
ये भी पढ़ें..The Kerala Story: सामाजिक समस्याएं उठाना सिनेमा का कर्तव्य
सीबीएसई 12वीं का परिणाम 87.33 प्रतिशत रहा है। वहीं त्रिवेंद्रम रीजन के कुल 99.91 प्रतिशत छात्र परीक्षा पास करने में सफल रहे हैं। इसी के चलते त्रिवेंद्रम रीजन इन परीक्षाओं में टॉप पर है। वहीं लड़कियां के रिजल्ट की बात की जाए तो उनका पास प्रतिशत 90.68 है। सीबीएसई के मुताबिक, 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में लड़कियां अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही हैं और उनका पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले 6.01 ज्यादा है।
वहीं, सीबीएसई ने बताया कि इस साल भी वह अपने बोर्ड रिजल्ट में किसी भी कक्षा या छात्रों के अलग-अलग वर्ग को फर्स्ट सेकेंड थर्ड डिवीजन नहीं देगा। सीबीआई के मुताबिक अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए ऐसा किया गया है। सीबीएसई बोर्ड का कहना है कि रिजल्ट समेत किसी भी जानकारी के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट से ही जानकारी हासिल करें। बोर्ड का कहना है कि वह बहुत जल्द 10वीं का रिजल्ट भी घोषित करेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)