CBSE 10th-12th main exam: प्राइवेट स्टूडेंट्स 18 से कर सकेंगे आवेदन, देखें लास्ट डेट

28
main-exam-private-students-can-apply

जयपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 2025 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू होगी। इस दौरान छह श्रेणियों के विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। सामान्य शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर होगी।

ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे स्टूडेंट्स

बोर्ड प्राइवेट विद्यार्थियों के साथ-साथ संबद्ध विद्यालयों के 10वीं और 12वीं कक्षा के नियमित विद्यार्थियों के लिए भी बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है। नियमित विद्यार्थियों के लिए आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में प्राइवेट विद्यार्थी भी भाग लेते हैं। इन विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू होगी। विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध व्यक्तिगत अभ्यर्थी लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

पांच विषयों के लिए लगेगा 1500 शुल्क

बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज के अनुसार इस वर्ष परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले, प्राइवेट परीक्षा देना चाहते हैं और कंपार्टमेंट पाने वाले, श्रेणी सुधार के लिए आवेदन करना चाहते हैं आदि सहित छह श्रेणियों के विद्यार्थी 2025 में होने वाली परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं। ये श्रेणियां वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए प्रति विद्यार्थी (पांच विषय) 1500 रुपए परीक्षा शुल्क लगेगा।

यह भी पढ़ेंः-Teachers Day 2024 : आखिरी 5 सितंबर को ही क्यों मनाते हैं शिक्षक दिवस ? इस साल क्या है थीम?

आवेदन करने में देरी होने पर देना पड़ेगा विलंब शुल्क

अतिरिक्त विषय के लिए 300 रुपए अलग से शुल्क लगेगा। इसी तरह कंपार्टमेंट या श्रेणी सुधार परीक्षा के लिए 300 रुपए प्रति विषय और प्रैक्टिकल के लिए 150 रुपए शुल्क लगेगा। दोनों परीक्षाओं के लिए बिना विलंब शुल्क के आवेदन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर रहेगी। इसके बाद विलंब शुल्क के साथ 18 से 24 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। अधिकारियों के अनुसार सामान्य शुल्क के अलावा प्रति विद्यार्थी 2000 रुपए विलंब शुल्क लगेगा। नियमित विद्यार्थियों के लिए मुख्य परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू हुई थी। सामान्य शुल्क के साथ इसकी अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)