Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमहाराष्ट्रमहाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे आरोपों की सीबीआई करेगी जांच

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे आरोपों की सीबीआई करेगी जांच

मुंबईः महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें अभी कम होती नही दिख रही हैं। बॉम्बे उच्च न्यायालय ने गृह मंत्री के खिलाफ सीबीआइ जांच के निर्देश दे दिए हैं और इसकी पहली रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर मांगी गई है।

बॉम्बे उच्चन्यायालय ने मामले की सीबीआइ जांच के आदेश देते हुए कहा कि परमबीर सिंह द्वारा लगाये गये आरोप गंभीर हैं और इस मामले की जांच अवश्य होनी चाहिए। विदित हो कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के एंटीलिया आवास के बाहर विस्फोटक से भरी गाड़ी मिलने के बाद से ही यह मामला बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ेंःकोरोना के कहर से सहमा शेयर बाजार, 1400 अंक टूटा सेंसेक्स

इस मामले में मुंबई पुलिस के पूर्व प्रमुख परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाया था कि उन्होंने मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाझे से मुंबई के बार और होटलों से प्रति माह 100 करोड़ रुपये की वसूली करने के लिए कहा था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को मुबंई के पूर्व प्रमुख परमबीर सिंह ने इस संबंध में आठ पन्नों का पत्र भेजा था।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें