Kolkata News : CBI ने अभिजीत मंडल की पत्नी को नोटिस भेजा

23
kolkata-murder-case

Kolkata News : आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल में डॉक्टर की हत्या और दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार टाला थाने के पूर्व ऑफिसर-इन-चार्ज अभिजीत मंडल की पत्नी को CBI ने तलब किया है। जानकारी के अनुसार, उन्हें आज दोपहर 12:30 बजे तक सॉल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में उपस्थित होने के लिए कहा गया था। इसके साथ ही, CBI ने एक वकील को भी बुलाया है, हालांकि उन्हें तलब करने की वजह नही पता चल पाई है।

वहीं,सीबीआई के सूत्रों के अनुसार, अभिजीत मंडल से लंबी पूछताछ के बाद उनके फोन से कई नंबर प्राप्त हुए हैं, जिनमें से कुछ पर वह अक्सर संपर्क करते थे। आरजी कर वारदात वाले दिन उनकी सबसे लंबी बातचीत पत्नी से हुई है।

Kolkata News : CBI ने अस्पताल में शुरु की जांच   

इससे पहले, सीबीआई ने आरजी कर अस्पताल में भ्रष्टाचार के मामले की जांच शुरू की थी, जिसमें अस्पताल के पूर्व प्रधानाचार्य संदीप घोष और टाला थाने के ओसी अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया गया था। अभिजीत मंडल पर मुख्य आरोप यह है कि, उन्होंने घटनास्थल को सुरक्षित नहीं रखा, सबूतों को नष्ट किया और जांच को गुमराह करने के लिए झूठी जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: ग्रीन हाइड्रोजन सेक्टर का बॉस बनेगा भारत, पीएम मोदी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां 

CBI ने दोनों आरोपियों को सियालदाह अदालत में किया पेश   

वहीं अब CBI ने दोनों आरोपितों को रविवार को सियालदाह अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया। जिसके बाद अब CBI संदीप घोष और अभिजीत मंडल को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। बता दें, इस मामले में एक और आरोपित सिविक वॉलंटियर संजय राय को पहले ही कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जो वर्तमान में प्रेसिडेंसी जेल में बंद हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)